नई दिल्ली : गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित अपना चैटबॉट बार्ड एआई भारत समेत 180 से अधिक देशों में लांच कर दिया है. इससे पहले अमेरिका और ब्रिटेन में इसे लांच किया जा चुका था. बार्ड अंग्रेजी के अलावा अब जापानी और कोरियन में भी उपलब्ध है. कंपनी ने कहा कि यह जल्द ही 40 भाषाओं का समर्थन करने की तैयारी में है. इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि Google Bard AI जल्द ही अपने रिस्पॉन्स और आपके प्रॉम्प्ट दोनों में अधिक विजिबल होगा. ऐसा करने के लिए कंपनी Google lens को सीधे Google Bard से जोड़ेगी.
गूगल ने बुधवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, मान लें कि आप अपने कुत्तों की तस्वीर का उपयोग करके कुछ मजा लेना चाहते हैं. आप इसे अपलोड कर सकते हैं और बार्ड को 'इन दोनों के बारे में एक मजेदार कैप्शन लिखने' के लिए प्रॉम्प्ट कर सकते हैं. Google lens का उपयोग करके बार्ड तस्वीर का विश्लेषण करेगा, कुत्तों की नस्लों का पता लगाएगा और कुछ रचनात्मक कैप्शन का मसौदा तैयार करेगा - सब कुछ सेकेंड के भीतर होगा.