दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Gmail : करोड़ों यूजर्स को मिलेगा फायदा, Mobile Gmail App के लिए गूगल ने बहुत ही खास फीचर लांच किया - जीमेल नेटिव ट्रांसलेशन इंटीग्रेशन

गूगल मोबाइल फोन में जीमेल के लिए एक खास फीचर देने जा रहा है, जिससे यूजर्स को Translate करने में सुविधा होगी और इसका उपयोग करके आवश्यक चीजों को आसानी से खोज या पढ़ सकेंगे... Gmail Native translation integration . Gmail translate .

Gmail Native translation integration
गूगल मोबाइल

By

Published : Aug 9, 2023, 12:30 PM IST

सैन फ्रांसिस्को:गूगल ने जीमेल मोबाइल ऐप के भीतर ट्रांसलेशन इंटीग्रेशन की घोषणा की है. टेक दिग्गज ने मंगलवार को वर्कस्पेस अपडेट्स ब्लॉगपोस्ट में कहा, "आज से जीमेल मोबाइल ऐप के भीतर एक नेटिव ट्रांसलेशन इंटीग्रेशन की घोषणा करते हुए हमें खुशी है. यह आपको विभिन्न भाषाओं में सहजता से संवाद (Chat) करने में सक्षम बनाएगा." उसने कहा कि इस सुविधा के लिए काफी अनुरोध मिल रहे थे. यह यूजर्स को किसी भी भाषा में बातचीत को पढ़ने और समझने में मदद करेगी. मोबाइल पर संदेशों का अनुवाद करने के लिए यूजर्स को केवल बैनर पर "अनुवाद" ( Translate ) विकल्‍प का चयन करना होगा और अपनी पसंदीदा भाषा चुननी होगी.

गूगल जीमेल

गूगल ने बताया, "यह बैनर तब दिखाई देता है जब किसी संदेश के कंटेंट की भाषा आपके अकाउंट सेटिंग्स में 'गूगलडॉटकॉम मेल डिस्प्ले भाषा' से अलग होती है." यूजर्स यह भी चुन सकते हैं कि जीमेल हमेशा विशिष्ट भाषाओं का अनुवाद करे या कभी भी विशिष्ट भाषाओं का अनुवाद न करे. इसके अलावा, फीचर में एडमिन कंट्रोल नहीं है. कुछ दिन पहले ही गूगल ने मोबाइल फोन में जीमेल के लिए एक नई सुविधा शुरू की थी जो उपयोगकर्ताओं को सबसे अधिक प्रासंगिक सर्च के रिजल्ट्स देगा. इससे आप विशिष्ट ई-मेल्स या फाइलों को अधिक तेजी और आसानी से ढूंढ सकेंगे. टेक दिग्गज ने कहा कि मोबाइल पर जी-मेल में खोज अनुभव को बेहतर बनाने के हमारे प्रयासों के तहत, हम एक ऐसी सुविधा पेश कर रहे हैं, जो आपको कम समय व प्रयास में सही तरीके से मेल व जानकारियों को ढूंढने में मदद करेगी.

इसे भी जरूर पढ़ें

जी-मेल का उपयोग करते समय उपयोगकर्ताओं की खोज क्वेरी से मैच करने वाली सारी जानकारियां सर्च के बाद दिखने लगेंगी. मशीन लर्निंग मॉडल के जरिए सर्च को शब्दों से अपेडट किया जा रहा है. नवीनतम ई-मेल और अन्य प्रासंगिक कारकों के जरिए उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिलेगी. ये सारे सर्च परिणाम अब एक डेडीकेटेड सूची के टॉप पर दिखाई देंगे. इसके बाद सभी परिणाम रीसेंसी द्वारा क्रमबद्ध होंगे. इसके अलावा, इस नए फीचर में एडमिन कंट्रोल नहीं है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details