नई दिल्ली :रिलायंस जियो और एयरटेल की बदौलत 5G रोलआउट के चलते भारत मई के महीने में ग्लोबल लेवल पर मीडियन मोबाइल स्पीड के मामले में तीन पायदान चढ़कर अप्रैल में 59वें स्थान से 56वें स्थान पर पहुंच गया. नेटवर्क इंटेलिजेंस और कनेक्टिविटी इनसाइट्स प्रोवाइडर ऊकला के अनुसार, भारत में मीडियन मोबाइल डाउनलोड स्पीड अप्रैल में 36.78 mbps से बढ़कर मई में 39.94 एमबीपीएस हो गई.
हालांकि मीडियन फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड में भारत ग्लोबल रैंकिंग में एक स्थान नीचे आ गया, अप्रैल में 83वें स्थान से मई में 84वें स्थान पर. फिक्स्ड मीडियन डाउनलोड स्पीड में देश का परफॉर्मेस अप्रैल में 51.12 mbps से मामूली वृद्धि के साथ मई में 52.53 एमबीपीएस हो गया. UAE में ग्लोबल मीडियन मोबाइल स्पीड सबसे ज्यादा रहा, जबकि मॉरीशस ने 11 रैंक की छलांग लगाई. समग्र ग्लोबल फिक्स्ड मीडियन स्पीड के लिए, बहरीन ने रैंक में उच्चतम वृद्धि दर्ज की.