नई दिल्ली: सैमसंग(samsung) ने सोमवार को गैलेक्सी टैब एस8 के अपने तीनों वेरिएंट टैब एस8 अल्ट्रा(galaxy tab s8 ultra), टैब एस8 प्लस(galaxy s8 plus) और टैब एस8(galaxy tab s8) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया. इन डिवाइस की कीमत 58,999 से शुरू होती है. बात अगर फीचर्स की करें तो गैलेक्सी टैब एस8 में 11 इंच की डब्ल्यूक्यूएक्सजीए (2,560 x 1,600 पिक्सल) की एलटीपीएस टीएफटी डिस्प्ले है जो 276 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी के साथ आती है. यह टैब, 12 जीबी तक रैम औप 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.
इसके साथ ही टैबलेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ में 6 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर मौजूद है. वहीं गैलेक्सी टैब एस8 प्लस 12.4 इंच का डब्ल्यूक्यूएक्सजीए प्लस (2,800 एक्स 1,752 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें 266 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट पर चलने वाली स्क्रीन एक्सपीरिएंस और भी स्मूद हो जाता है. वहीं इस टैबलेट में भी 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद है. इसके साथ ही वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है.