नई दिल्ली :लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंचीं और उन्होंने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया. यह आग एक सेमिनार रूम में लगी हुई थी, जहां पर कुछ सामान रखा हुआ था. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.
दमकल निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, आग की कॉल रात लगभग 12.20 पर दमकल विभाग को मिली थी. इस कॉल में बताया गया कि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आग लग गई है. अस्पताल की कॉल होने के चलते तुरंत मौके पर छह गाड़ियों को रवाना किया गया. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया. आग जिस जगह पर लगी थी, वहां पर चार्जिंग का सामान, बैटरी, मैट्रेस आदि रखा हुआ था. यह एक ग्राउंड फ्लोर पर बना हुआ सेमिनार रूम था. घटना के समय वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था. इसलिए कोई इसकी चपेट में नहीं आया.