दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, समय रहते आग पर पाया काबू, बड़ा हादसा टला - ऑटो एक्सपो 2023

नोएडा के एक्सपो मार्ट में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. ऑटो एक्सपो के टोयोटा के पवेलियन में सीलिंग के ऊपर शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि या किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.

Fire broke out due to short circuit at Auto Expo
Fire broke out due to short circuit at Auto Expo

By

Published : Jan 14, 2023, 2:16 PM IST

नोएडा में ऑटो एक्सपो में शॉर्ट सर्किट से लगी आग.

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे ऑटो एक्सपो में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया. यहां हॉल नंबर 10 में अचानक से शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई. गनीमत यह रही कि आग को समय रहते ही बुझा दिया गया. इस हादसे में कोई जनहानि या किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक्सपो मार्ट में ऑटो एक्सपो का आयोजन हो रहा है, जहां पर हॉल नंबर 10 में टोयोटा कंपनी का स्टॉल लगा हुआ है, वहीं पर अचानक शाम करीब 3:00 बजे छत में हल्की सी आग लगनी शुरू हो गई. इस आग के लगते ही इसकी सूचना सुरक्षाकर्मियों और अग्निशमन कर्मियों को दी गई, जिसके बाद वह लोग मौके पर पहुंचे और फायर उपकरणों की मदद से उस आग पर काबू पाया गया.

ऑटो एक्सपो में शाम के समय यह आग हॉल नंबर 10 में लगी. उस समय भारी संख्या में लोग ऑटो एक्सपो में घूम रहे थे और उस हॉल में भी काफी संख्या में लोग मौजूद थे. टोयोटा की स्टाल के ऊपर ही छत पर हल्की सी आग दिखाई दी थी. समय रहते मौके पर अग्निशमनकर्मी भी पहुंच गए और उन्होंने उस आग को बुझा दिया. हालांकि जब आग लगी उस दौरान लोग घबरा गए लेकिन जिस समय आग लगी वहां पर काफी लोग घूम रहे थे उन्हीं में से किसी ने इसका वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नॉलेज पार्क थाना प्रभारी ने बताया कि ऑटो एक्सपो 2023 के हॉल नंबर 10 में शॉर्ट सर्किट के कारण हल्की सी आग लगी थी. इसे तत्काल सुरक्षाकर्मियों और अग्निशमन कर्मियों के द्वारा दिया गया. इस आग में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. हॉल की पूरी वायरिंग को प्रबंधन के द्वारा चेंज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: आरी से किए गए थे टुकड़े, एम्स मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details