मॉस्को :रूस की अंतरिक्ष एजेंसी 'रोस्कोस्मोस' ने कहा कि यह घटना रूस निर्मित ज़्वेज़्दा मॉड्यूल में तब हुई जब स्टेशन की बैटरी रीचार्ज की जा रही थीं. रोस्कोस्मोस के मुताबिक, कर्मी दल के सदस्यों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वायु फिल्टर खोल दिए और हवा गुणवत्ता सामान्य होने पर लौट गए. एजेंसी ने बताया कि कर्मी दल के सदस्य निर्धारित अंतरिक्ष वॉक पर योजना के अनुरूप आगे बढ़ेंगे.
इसे भी पढ़ें-स्पेसएक्स का पहला सर्व-नागरिक मिशन 15 सितंबर को होगा लॉन्च