नई दिल्लीःChatGPT इन दिनों पूरे विश्न में चर्चा का विषय बना हुआ है. Artificial Intelligence आधारित Robotic और Software की मदद से तैयार एक ऐसा एप्लीकेशन है, जो मानव की तरह सोच कर उसे Script के रूप में पेश कर सकता है. इसमें चैट की मदद से जब किसी स्क्रिप्ट के लिए कमांड दिया जाता है, तो चंद सेकेंड में उसे पूरा कर देता है, जैसा कि एक इंसान करता है.
इस नई तकनीक को एक ओर विज्ञान का बेहतरीन नमूना बताया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर रोजगार पर इसे बड़े खतरे के रूप में देखा जा रहा है. इस तकनीक में Chatbot की मदद से कमांड दिया जाता है. यह Chat और Bot से मिलकर बना है. Chat का अर्थ किसी से बात करना और Bot का तात्पर्य रोबोट से है. आइए जानते हैं ChatGPT के तकनीकि पहलुओं के बारे में......
1.कम्यूनिकेशन में कमियों को किया जा रहा दूर
चैटजीपीटी में शुरुआती समय से कुछ संवाद शैली में समस्याएं आ रही हैं. इन कमियों की पहचान कर लगातार दूर किया जा रहा है. इसमें कुछ इनपुट्स को समझने में चैटजीपीटी में समस्याएं हैं. इसकी पहचान कर इसे बेहतर बनाने पर लगातार काम किया जा रहा है.
2. नई जीजें सीखने में कारगर
चैटजीपीटी में मिले किसी सवाल के जवाब में अगर कुछ कमियां रहती हैं और उन कमियों के बारे में अगर उसके डाटा बेस में जानकारी दी जाती है, तो वह आगे से पहले की अपेक्षा ज्यादा सुदृढ़ उत्तर देता है. एक प्रकार से कहें तो इंसानों से इसमें सीखने की बेहतर क्षमता है.
3. खेल के बारे में बेहतर ज्ञान
चैटजीपीटी के माध्यम से खेल, खेल के तरीकों के बारे में बेहतर जानकारी पा सकते हैं. इसके पास खेल के दाव-पेंच के बारे में भी जानकारी है. ऐसे इसपर अभी और काम किया जा रहा है. अभी कुछ खेल इसमें शामिल किये गये हैं. कुछ और भी जोड़े जा रहे हैं.
4. यह गलत प्रश्नों को अस्वीकार भी करता है
चैटजीपीटी किसी भी गलत प्रश्नों को खारिज कर देता है. इसके अलावा अपनी गलतियों को स्वीकार भी करता है. इसको खास रूप से ट्रेंड किया गया है कि जो गहराई से जवाब देने में सक्षम है.