नई दिल्ली: वीवो ने भारत में अपने वाई सीरीज के नए स्मार्टफोन वीवो वाई 20 जी को लॉन्च कर दिया. यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है. इस वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है.
यह डिवाइस दो रंगों, ओब्सीडियन ब्लैक(काला रंग) और प्योरिस्ट ब्लू (नीला रंग) में उपलब्ध होगा. वीवो वाई20जी को आप ऑनलाइन; वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटाक्लिक पर खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, आप इस स्मार्टफोन को सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं.
पढ़ेंःवीवो ने वाई51ए भारत में किया लॉन्च, जानें फीचर्स
कंपनी ने कहा, "सभी वीवो डिवाइसों की तरह, वाई20जी भी मेक इन इंडिया' प्रोडक्ट है. इसे भी ग्रेटर नोएडा में वीवो की फेक्ट्री में बनाया गया."
वीवो वाई20जी के फीचर्स इस प्रकार हैंः-
- इस स्मार्टफोन में हीलियो G80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो एक बेहतरीन गेमिंग अनुभव देता है.
- कंपनी के अनुसार, इसका ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट(जीपीयू), 98 प्रतिशत तक की हाई पॉवर, बेहतरीन इमेज क्वालिटी और अच्छी परफॉर्मेंस देता है.
- इसके प्रोसेसर में हाइपरइंजन गेम टेक्नोलॉजी भी शामिल है. इससे आप जब गेम लोड करेंगे तो समय कम लगेगा. आप कुल मिलाकर अपने गेम को बिना किसी रुकावट के खेल पाएंगे.
- इस डिवाइस में 6.51-इंच का हेलो फुलव्यू डिस्प्ले है. इसमें 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो और एचडी + (1600X720) रिजॉल्यूशन भी है.
- लगातार मूवी स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए, वीवो वाई20जी में 18W फास्ट चार्ज तकनीक के साथ, 5,000एमएएच की बैटरी है.
- इस स्मार्टफोन में एआई ट्रिपल कैमरा-सेटअप है; 13MP मुख्य कैमरा, 2MP बोकेह कैमरा और सुपर मैक्रो कैमरा.
- वीवो वाई20जी में परफेक्ट सेल्फी अनुभव के लिए 8MP का कैमरा भी है.
पढ़ेंःभारत में लॉन्च हुआ वीवो वाई31, जाने फीचर्स