दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

ओप्पो फाइंड एक्स3 प्रो लॉन्च, जानें फीचर्स - Latest tech news

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड, ओप्पो ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन, फाइंड एक्स 3 प्रो को दो 50MP कैमरों के साथ लॉन्च किया. ओप्पो फाइंड एक्स 3 प्रो के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं- 6.7 इंच क्यूएचडी +डिस्पले, 240Hz टच-सैंपलिंग दर, 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500एमएएच की बैटरी, दो 50MP सोनी IMX766 सेंसर, आदि.

ओप्पो फाइंड एक्स 3 , OPPO
ओप्पो फाइंड एक्स3 प्रो हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

By

Published : Mar 13, 2021, 5:16 PM IST

नई दिल्ली : स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने अपने 2021 के फ्लैगशिप 'फाइंड एक्स 3 प्रो' का अनावरण किया. इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. फाइंड एक्स 3 प्रो में 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. नवीनतम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ पेश किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत 1,149 यूरो रखी गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन ग्लॉस ब्लैक या एंटी-ग्लेयर ब्लू मैट कलर्स के साथ 30 मार्च से उपलब्ध होगा.

ओप्पो फाइंड एक्स3 प्रो हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स. सौजन्यः ओप्पो

ओप्पो फाइंड एक्स 3 प्रो के फीचर्स इस प्रकार हैं-

  • डिवाइस में एक कैमरा बम्प भी दिया गया है. इसके अलावा क्यूएचडी प्लस के साथ 6.7 इंच के साथ बाजार में उतारा गया यह फोन रिफ्रेश रेट को 5 हट्र्ज और 120 हट्र्ज के बीच जाने की अनुमति देता है.
  • फाइंड एक्स 3 प्रो में 240 हट्र्ज टच-सैंपलिंग रेट भी प्रदान की गई है.
  • इसकी 4500 एमएएच की बैटरी को 65 वॉट के साथ तेजी से चार्ज किया जा सकता है.
  • बैटरी केवल 80 मिनट में ही शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है.

ओप्पो, जो जनवरी में पहली बार चीनी स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष कंपनी बनकर उभरी थी, उसने 30 वॉट सिस्टम के साथ डिवाइस पर वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी है.

  • इसमें क्वाड-कैमरा सेटअप में दो 50 मेगापिक्सल के सोनी आईएमएक्स 766 सेंसर है. जिसमें से एक मुख्य वाइड-एंगल कैमरा के लिए और दूसरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर के लिए है.
  • इसके साथ ही इसमें एक 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी है, जो 5 गुना हाइब्रिड जूम देता है.
  • वहीं एक 3 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा, रियर सिस्टम को पूरा करता है.
  • इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर है.
  • फाइंड एक्स 3 प्रो एंड्रॉएड 11 पर आधारित कलरओएस 11.2 के साथ आता है.

पढ़ेंःसाइबर अटैक : 2020 में 237 सेंधमारी ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को प्रभावित किया

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details