हैदराबादःवनप्लस इंडिया ने भारत में, वनप्लस बड्स जेड इयरफोन की लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है. इन इयरबड्स का रंग, 2 रंगों पर्पल और मिंट को मिलाकर बनाया गया है. वनप्लस बड्स जेड में सिलिकॉन इयर टिप्स के 3 साइजेज है. नतीजतन, यह इयरबड्स आपको पहनने में बहुत आरामदायक लगेंगे. इतना ही नहीं, जब आप इन्हें कान में लगा लेते हैं तो इनके हिलने डुलने का डर नहीं होता.
- वनप्लस बड्स जेड स्टीवन हैरिंगटन एडिशन में, आपको स्टीवन हैरिंगटन द्वारा सिग्नेचर की हुई एक ग्राफिटी(चित्र) मिलेगी. इस ग्राफिटी के साथ-साथ आपको खबूसूरत कैरीकैचर्स (वयंग्य चित्र) आकर्षक डिजाइन्स में मिलेंगे.
- इन इयरबड्स के 3D स्टीरियो में डॉल्बी एट्मॉस तकनीक है. इस तकनीक के कारण आपको एकदम बेहतरीन साउंड(ध्वनि) मिलेगा.
- हर एक इयरबड की बैटरी की क्षमता 40एमएएच है. चार्जिंग केस की बैटरी की क्षमता 450एमएएच है.
- एक तरफ इन इयरबड्स से 20 घंटो का प्लेबैक टाइम मिलता है, वहीं दूसरी तरफ, 10 मिनट के चार्ज पर इन इयरबड्स में 3 घंटो का ऑडियो मिलता है.
- यह ब्लूटूथ 5 को सपोर्ट करता है.
- वातावरण के फालतू साउंड को हटा कर, यह अच्छा साउंड देता है. इससे इन इयरबड्स से सुनने का मजा दुगना हो जाएगा.
- मूवी देखते हुए या म्यूजिक सुनते हुए भी, आप क्विक पेयर से इन इयरबड्स से कनेक्टेड रह सकते हैं.
- इन इयरबड्स से आपके गेम खेलने का अनुभव भी अच्छा होगा.
- इन इयरबड्स की वायरलेस रेंज 10 मीटर तक है.
- इन इयरबड्स से आप गूगल असिस्टेंट का भी उपयोग कर सकते हैं.
- हेमेलोडी ऐप(HeyMelody app) से आप इन इयरबड्स को जोड़ सकते हैं.
आप अपने पसंदीदा म्यूजिक को प्ले या पॉज (रोकिए) कर सकते हैं सिर्फ टैप करके. इतना ही नहीं, टैप करने से आप अपनी कॉल को भी सुन सकते हैं और जवाब दे सकते हैं.
जौगिंग और एक्सरसाइज करते वक्त पसीने और पानी से यह इयरबड्स खराब नहीं होते हैं. ऐसा इसलिए है की यह इयरबड्स IP55 रेटिंग के साथ आते हैं.