नई दिल्ली:एचएमडी ग्लोबल की हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया ने भारत में 2 नए स्मार्टफोन्स, नोकिया 5.4 और नोकिया 3.4 लॉन्च किए. नोकिया 5.4 स्मार्टफोन दो वैरिएंट में, 17 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. इसके 4जीबी+64जीबी वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6जीबी+64जीबी वैरिएंट की कीमत 15,499 रुपये होगी. कंपनी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी भी दी.
वहीं नोकिया 3.4, 20 फरवरी से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. यह केवल एक वैरिएंट, 4जीबी+64जीबी में आएगा. इसकी कीमत 11,999 रुपये होगी. नोकिया ने ट्विटर के माध्यम से भी इसकी जानकारी दी.
एचएमडी ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट सनमीत सिंह कोचर ने एक बयान में कहा, "इस साल की पहली लॉन्चिंग के मौके पर हम अपने प्रशंसकों के लिए अनूठे ऑफर लेकर आ रहे हैं. यह ऑफर्स उन्हें अपने प्रोफेशनल और पर्सनल(व्यक्तिगत) जीवन में पॉसिबिलिटीज(संभावनाओं) को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. यह सभी एक ऐसे पैकेज में उपलब्ध है, जिसमें सही कीमत और ब्रांड का भरोसा शामिल है."
नोकिया 5.4 में क्वाड कैमरा सेटअप के साथ 6.39 इंच का एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले है. इसमें 48 एमपी का मुख्य कैमरा और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर द्वारा संचालित है.
वहीं नोकिया 3.4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर है. इसके अलावा, इसमें 6.39 इंच एचडी प्लस स्क्रीन भी है.