नई दिल्ली :घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड माइक्रोमैक्स के इन मोबाइल्स ने एक नया किफायती स्मार्टफोन इन 1 लॉन्च किया, जो दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन का 4 जीबी प्लस 64 जीबी वाला वैरिएंट 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि 6 जीबी प्लस 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपये निर्धारित की गई है. यह स्मार्टफोन बैगनी और नीले रंग की शेड्स के साथ उपलब्ध होंगे.
माइक्रोमैक्स इंडिया के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने एक बयान में कहा कि इन 1 भारतीय सिनेमा से प्रेरित है और यह एक सुपरहिट फिल्म की तरह है. हमने आपको एक सहज, सुरक्षित और आनंदमय अनुभव देने के लिए बेस्ट-इन-क्लास तकनीक और बेहतरीन सुविधाओं को शामिल करने की कोशिश की है.
माइक्रोमैक्स इन 1 के फीचर्स इस प्रकार हैं-
- इन 1, 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस पंच होल डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है.
- यह 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को सपोर्ट करता है.
- इसमें हाई पिक्सल डेनसिटी के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.
- यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो जी 80 द्वारा आर्म कोर्टेक्स-ए 75 और ए 55 सीपीयू के मिश्रण से संचालित है.
- इसकी इंटरनल स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.