दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

गूगल ने किया पिक्सल बड्स ए-सीरीज का अनावरण, जानें फीचर्स - पिक्सल

गूगल ने अपने नए टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स, पिक्सल बड्स ए-सीरीज का अनावरण किया है. नई पिक्सल बड्स ए-सीरीज एडेप्टिव साउंड के साथ आती है, जो परिवेश के आधार पर वॉल्यूम को बढ़ाती या घटाती है. पिक्सल बड्स ए-सीरीज को एक बार चार्ज पर पांच घंटे तक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. चार्जिंग केस के साथ यह चौबीस घंटे इस्तेमाल के लिए तैयार रहता है. पिक्सल बड्स ए-सीरीज अब यूएस और कनाडा में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जो 17 जून तक ग्राहकों के पास पहुंचेगा.

गूगल, Google Pixel Buds A-Series
गूगल ने किया पिक्सल बड्स ए-सीरीज का अनावरण, जानें फीचर्स

By

Published : Jun 5, 2021, 3:13 PM IST

सैन फ्रांसिस्को: ट्विटर पर दुर्घटनावश पिक्सल बड्स ए-सीरीज की घोषणा करने के बाद, अब गूगल ने सिर्फ 7228.04 रुपये में अपने नए टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स का अनारवण किया है. पिक्सल बड्स ए-सीरीज फिलहाल अमेरिका और कनाडा में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जिसे ग्राहकों के पास 17 जून तक पहुंचाया जाएगा.

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि स्पीकर की क्षमताओं का पूरा लाभ उठाने के लिए एक बेहतरीन सील काफी जरूरी है, खासकर कम फ्रिक्वेंसी में इसकी आवश्यकता पड़ती है.

कंपनी ने यह भी कहा कि हमने पिक्सल बड्स ए-सीरीज को कोमल सील के साथ सुरक्षित रूप से फिट करने के लिए हजारों कानों को स्कैन किया है. लंबी समयावधि के साथ बड्स के फिट को आरामदायक बनाए रखने के लिए एक स्थानिक वेंट लगाया गया है, जो इन-ईयर दबाव को कम करता है.

नए पिक्सल बड्स ए-सीरीज को एडेप्टिव साउंड के साथ पेश किया गया है, जो परिवेश के आधार पर वॉल्यूम को बढ़ाती या घटाती है.

पिक्सल बड्स ए-सीरीज को एक बार चार्ज पर पांच घंटे तक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. चार्जिंग केस के साथ यह चौबीस घंटे इस्तेमाल के लिए तैयार रहता है. साथ ही, अगर आप इसे सिर्फ 15 मिनट के लिए चार्ज करते हैं, तो तीन घंटे तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

किसी भी सवाल को पूछने, ट्रांसलेशन और नोटिफिकेशन को पढ़ने के लिए यूजर्स को सिर्फ ओके गूगल या हे गूगल कहना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details