दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

अमेजफिट टी-रेक्स प्रो स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स - latest tech news

स्मार्ट वेयरेबल ब्रांड, अमेजफिट ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच अमेजफिट टी-रेक्स प्रो लॉन्च किया है. अमेजफिट टी-रेक्स प्रो को सबसे किफायती मिलिट्री सर्टिफाइड रग्ड आउटडोर स्मार्टवॉच माना जाता है. स्मार्टवॉच को 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स के साथ पैक किया गया है, जो इनडोर और आउटडोर से लेकर साइकिल चलाने से लेकर स्कीइंग जैसे कई काम करने के लिए यूजर्स के परफॉर्मेंस पर नजर रखता है.

अमेजफिट टी-रेक्स प्रो, Amazfit
अमेजफिट टी-रेक्स प्रो स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

By

Published : Mar 27, 2021, 6:31 PM IST

नई दिल्ली:स्मार्ट वेयरेबल ब्रांड अमेजफिट ने अपने मिलट्री सर्टिफाइड आउटडोर स्मार्टवॉच टी-रेक्स प्रो को भारत में 12,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है.


अमेजफिट टी-रेक्स प्रो टी-रेक्स का अपग्रेड वर्जन है, जिसे सीईएस 2020 के दौरान वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था.

अमेजफिट टी-रेक्स प्रो स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च. सौजन्यः अमेजफिट
स्मार्टवॉच 28 मार्च से अमेजन के साथ-साथ इन डॉट अमेजफिट डॉट कॉम पर भी उपलब्ध होगी.

अमेजफिट टी-रेक्स प्रो के फीचर्स इस प्रकार हैंः-

  • कंपनी के मुताबिक, अमेजफिट टी-रेक्स प्रो सबसे किफायती मिलिट्री सर्टिफाइड रग्ड आउटडोर स्मार्टवॉच माना जाता है.
  • अमेजफिट टी-रेक्स प्रो ने मिल्रिटी मानक (एमआईएल-एसटीडी-810) के 15 रेगुलेशन को पास किया है. इसके तहत स्मार्टवॉच को टी-रेक्स के साथ अत्यधिक तापमान और 70 सेल्सियस ताप से माइनस 40 तक की ठंड के साथ अन्य कई प्रकार की स्थितियों का सामना करना पड़ा.
    अमेजफिट टी-रेक्स प्रो स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च. सौजन्यः अमेजफिट
  • स्मार्टवॉच को 100 प्लस स्पोर्ट्स मोड्स के साथ पैक किया गया है, जो इनडोर और आउटडोर से लेकर साइकिल चलाने से लेकर स्कीइंग और अन्य कई गतिविधियों के लिए यूजर्स के प्रदर्शन पर नजर रखता है.
    अमेजफिट टी-रेक्स प्रो स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च. सौजन्यः अमेजफिट
  • स्मार्टवॉच में डिस्प्ले एसपीओ2 के साथ 1.3 इंच की एएमओएलईडी स्क्रीन (360X360 पिक्सल) फीचर भी दिया गया है.

पढे़ंःक्वालकॉम ने स्नैपड्रैगन 780जी 5जी मोबाइल प्लेटफॉर्म किया लॉन्च, जानें फीचर्स


(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details