दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

जेब्रोनिक्स ने जेब-म्यूजिक बॉम्ब एक्स स्पीकर किया लॉन्च, जानें फीचर्स - eatures and specification of Zeb Music Bomb X

जेब्रोनिक्स ने एक नया पोर्टेबल स्पीकर जेब-म्यूजिक बॉम्ब एक्स' लॉन्च किया है. जेब-म्यूजिक बॉम्ब एक्स पोर्टेबल स्पीकर के फीचर्स इस प्रकार है- आईपीएक्स7 वाटरप्रूफ, आरजीबी एलईडी लाइट्स, डुअल 45 मिमी ड्राइवर, 4000एमएएच की बैटरी, 20 घंटे का लंबा प्लेबैक टाइम आदि.

Zebronics, Zeb Music Bomb X
जेब्रोनिक्स ने जेब-म्यूजिक बॉम्ब एक्स स्पीकर किया लॉन्च, जाने फीचर्स

By

Published : Jan 20, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली : जेब्रोनिक्स ने एक पोर्टेबल स्पीकर 'जेब-म्यूजिक बॉम्ब एक्स' लॉन्च किया है. यह यूजर्स को आउटडोर, ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा. अमेजन सेल के दौरान वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर तीन कलर वेरिएंट ब्लैक, रेड और ब्लू में 2,299 रुपये में उपलब्ध है. यह स्पीकर भारत भर के प्रमुख रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है.

जेब्रोनिक्स के निदेशक प्रदीप दोशी ने एक बयान में कहा, एक ब्रांड के रूप में, हम वास्तव में खुद को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं, उदाहरण के लिए जैसे हमारे नए लॉन्च किए गए स्पीकर में आईपीएक्स7 वाटरप्रूफ है. यह एक बड़े प्लेबैक टाइम के साथ आता है. हम लगातार अपने उत्पादों को नई तकनीक के साथ अपग्रेड करने और प्रौद्योगिकी अंतर को कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं.

जेब-म्यूजिक बॉम्ब एक्स पोर्टेबल स्पीकर के फीचर्स

  • स्पीकर जेब-म्यूजिक बॉम्ब एक्स, शानदार एलईडी सहित नौ मोड्स और आरजीबी एलईडी लाइट्स के साथ आता है, ताकि आप पार्टी को शानदार बनाने के लिए अपना पसंदीदा मोड चुन सकें.
  • कंपनी के अनुसार, पोर्टेबल स्पीकर में टॉप पर मीडिया, वॉल्यूम और कॉल फंक्शन के कंट्रोल के साथ एक बहुत ही आसान कैप्सूल डिजाइन है.
  • पोर्टेबल स्पीकर में एक यूनिवर्सल डिजाइन दिया गया है, साथ ही इसे हॉरिजान्टल या वर्टिकल तरीके से बड़ी आसानी से रखा जा सकता है.
  • स्पीकर में डुअल 45 मिमी ड्राइवर दिए गए हैं, जो बेहतरीन ध्वनि पैदा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं.
  • 4000एमएएच की दमदार बैटरी के साथ, जेब-म्यूजिक बॉम्ब एक्स का 20 घंटे का लंबा प्लेबैक टाइम भी है.
  • इसमें आईपीएक्स7 वाटरप्रूफ सुविधा है, जो यूजर्स के ऑडियो अनुभव को और अधिक बढ़ाते हुए पूल पार्टियों या एडवेंचर गतिविधियों का भी आनंद भरपूर देगा.
  • स्पीकर वायरलेस बीटी/माइक्रो एसडी और ओक्स जैसे पर्याप्त मल्टी-कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ आता है. इसे मीडिया, वॉल्यूम और कॉल जैसे फंक्शन के साथ आसानी से नियंत्रित भी किया जा सकता है.
  • यह स्पीकर टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है.
    इनपुट-आईएएनएस

पढे़ंःजनवरी 19 को लांच हुआ था एप्पल लिसा, जाने इससे जुड़े रोचक तथ्य

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details