नई दिल्ली: मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपना नया मिड-प्राइस रेंज स्मार्टफोन मोटो जी 5G लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 20,999 रुपये है. वॉल्केनिक ग्रे और फ्रॉस्टेड सिल्वर रंगों में उपलब्ध यह स्मार्टफोन सात दिसंबर से विशेष रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.
20,999 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्टफोन को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर, आपको 1000 रुपये की तत्काल छूट मिलेगी और इसकी कीमत 19,999 रुपये हो जाएगी.
मोटोरोला की हमेशा यह कोशिश रहती है कि वह अपने ग्राहकों को भविष्य की बेहतरीन तकनीक, समय-समय पर देता रहे. इसके लिए यह स्मार्टफोन एक और पहल है.
मोटो जी 5G के फीचर्स
- 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.7 इंच के एचडी विजन एचडीआर 10 डिस्प्ले.
- स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750 जी चिपसेट द्वारा संचालित.
- 6जीबी रैम और 128जीबी की इंटर्नल स्टोरेज.
- 128जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए, इंटर्नल स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है.
- ट्रिपल कैमरा सेटअप, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकंडरी वाइड-एंगल शूटर और 2MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है.
- सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा.
- 5000 एमएएच की बैटरी, कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर यह लंबे समय तक चल सकती है.
कंपनी ने कहा, 'स्मार्टफोन को 15 मिनट चार्ज करके आप 10 घंटे तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह इसके टर्बोपॉवर 20W चार्जिंग के फीचर से ही संभव है.'
पढे़ें-जबरा ने भारत में अपना ट्रू वायरलेस ईयरबड्स एलिट 85टी किया लॉन्च