दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

गलत सूचना साझा करने वाले यूजर्स के सभी पोस्ट को हटाएगा फेसबुक - इंस्टाग्राम अकाउंट

फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर बार-बार गलत सूचना देने और नकली कॉन्टेंट साझा करने वाले उपयोगकतार्ओं द्वारा सभी पोस्ट को डिलेट की घोषणा की है, क्योंकि यह अपने तथ्य जांच कार्यक्रम को पेज, ग्रुप, इंस्टाग्राम अकाउंट और डोमेन के व्यक्तियों तक पहुंचाता है.

facebook, फेसबुक
गलत सूचना साझा करने वाले यूजर्स के सभी पोस्ट को हटाएगा फेसबुक

By

Published : May 28, 2021, 12:01 AM IST

नई दिल्लीःसोशल नेटवर्क फेसबुक ने एक बयान में कहा कि नया नियम कोविड 19 और टीकों, जलवायु परिवर्तन, चुनाव या अन्य विषयों के बारे में झूठी या भ्रामक कॉन्टेंट पर लागू होता है, ताकि कम से कम लोग फेसबुक पारिवारिक एप पर गलत सूचनाएं देखें.

फेसबुक ने सूचित किया कि आज से, किसी व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट से अगर ऐसी कॉन्टेंट साझा की गई, जिसके बारे में फैक्ट चेकिंग पार्टनर द्वारा रेट किया गया या सवाल उठाए गए तो हम यूज फीड में सभी पोस्ट के वितरण को कम कर देंगे.

कंपनी लोगों को सूचित करेगी अगर किसी यूजर ने गलत कॉन्टेंट साझा किया. जिसे बाद में फैक्ट चेकर रेट करता है. अब, फेसबुक ने इन सूचनाओं को फिर से डिजाइन किया है ताकि यह समझना आसान हो जाए कि ऐसा कब होता है.

गलत सूचना साझा करने वाले यूजर्स के सभी पोस्ट को हटाएगा फेसबुक

इस अधिसूचना में फैक्ट चेकर के दावे को खारिज करने वाला लेख और साथ ही लेख को उनके अनुयायियों के साथ साझा करने का संकेत शामिल है.

गलत सूचना साझा करने वाले यूजर्स के सभी पोस्ट को हटाएगा फेसबुक

सोशल नेटवर्क ने कहा कि इसमें एक नोटिस भी शामिल है कि जो लोग बार बार झूठी जानकारी साझा करते हैं, उनके पोस्ट न्यूज फीड में कम हो सकते हैं, इसलिए अन्य लोगों द्वारा उन्हें देखने की संभावना कम होती है.

कंपनी ने 2016 के अंत में अपना फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम शुरू किया था.

कंपनी ने कहा कि हमने गलत सूचना साझा करने वाले पेज, ग्रुप, इंस्टाग्राम अकाउंट और डोमेन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और अब हम व्यक्तिगत फेसबुक अकाउंट के लिए भी दंड को शामिल करने के लिए इनमें से कुछ प्रयासों का विस्तार कर रहे हैं.

पढ़ेंःअब गूगल पेज पर पासवर्ड लगाकर चीजों के रख सकेंगे सुरक्षित

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details