सैन फ्रांसिस्को : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर लाइसेंस प्राप्त म्यूजिक वीडियो लॉन्च करने जा रहा है. टेकक्रंच (TechCrunch) की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी कलाकारों से जुड़े फेसबुक पेज के मालिकों को भेजे गए ईमेल में फेसबुक ने बताया कि एक अगस्त से उन्हें अपने म्यूजिक वीडियो को अपने पेज पर जोड़ने के लिए एक नई सेटिंग पर टॉगल करने की आवश्यकता होगी. हालांकि, फेसबुक ने इस रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
म्यूजिक वीडियो में फेसबुक का विस्तार यू-ट्यूब के लिए बड़ी चुनौती पेश करेगा.
यू-ट्यूब के वर्तमान में लगभग दो बिलियन मासिक यूजर्स हैं और लगभग 15 प्रतिशत यूजर्स अमेरिका से हैं. स्ट्रीमिंग सर्विस ने 2019 में संगीत उद्योग को तीन बिलियन डॉलर से अधिक का भुगतान किया था.