दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

फेसबुक की COO शेरिल सैंडबर्ग का इस्तीफा, सोशल मीडिया पर कही बड़ी बात - शेरिल सैंडबर्ग

फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग (sheryl sandberg) ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में बताया है कि आगे चलकर वो अब समाज के हितों के लिए काम करने वाली हैं.

फेसबुक की COO शेरिल सैंडबर्ग
फेसबुक की COO शेरिल सैंडबर्ग

By

Published : Jun 2, 2022, 11:11 AM IST

नई दिल्ली:फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग (Facebook COO sheryl sandberg Resign) ने अपना इस्तीफा दे दिया है. फेसबुक सीओओ शेरिल सैंडबर्ग (Sheryl Sandberg) ने एलान किया है कि वो अपना पद छोड़ने जा रही हैं. खुद फेसबुक की तरफ से ये जानकारी सामने आई. हालांकि ये नहीं बताया गया कि किन कारणों के चलते शेरिल अपना पद छोड़ रही हैं. हालांकि उन्होंने अपनी एक पोस्ट के जरिए ये जरूर बताया है कि अब आगे उनका क्या प्लान है.

शेरिल ने लिखा फेसबुक पोस्ट
फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में बताया है कि आगे चलकर वो अब समाज के हितों के लिए काम करने वाली हैं. इतना ही नहीं शेरिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का जिक्र करते हुए कहा कि, अब पहले के मुकाबले काफी कुछ बदल चुका है. जो भी प्रोडक्ट हम बनाते हैं, उसका लोगों पर काफी असर पड़ता है. इसलिए ये हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम लोगों की प्राइवेसी को सुरक्षित रखें. बता दें कि शेरिल पिछले 14 सालों से इस कंपनी के साथ बतौर चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जुड़ी थीं. उन्होंने कहा कि, जब मैंने 2008 में कंपनी ज्वाइन की थी तो तब सोचा था कि अगले पांच साल तक मैं यहां रहूंगीं, लेकिन 14 साल गुजर गए. जिसके बाद अब जिंदगी का नया चैप्टर लिखने का वक्त आ गया है.

पढ़ें:फेसबुक, इंस्टाग्राम बताएंगे कैसे उनके विज्ञापन यूजरों को करते हैं टारगेट

सीईओ ने दिया ये जवाब
हालांकि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपनी एक पोस्ट में ये साफ किया कि शेरिल सैंडबर्ग फेसबुक के साथ जुड़ी रहेंगीं. उन्होंने अपन पोस्ट में बताया कि शेरिल फेसबुक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा रहेंगीं. साथ ही जुकरबर्ग ने ये भी बताया कि कौन फेसबुक का अगला सीओओ होगा. जेवियर ओलिवन को फेसबुक का नया सीओओ बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details