नई दिल्ली : टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने मंगलवार को फिर से ट्विटर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके ट्वीट पर 90 प्रतिशत टिप्पणियां वास्तव में बॉट या स्पैम जवाब हैं. एलन मस्क ने (Tesla CEO Elon Musk) प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंज बिनेंस के संस्थापक और सीईओ चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao, founder, CEO Binance) के फर्जी ट्विटर अकाउंट के जवाबों के स्क्रीनशॉट साझा किए और ट्वीट में कहा, "और मेरी 90 फीसदी टिप्पणियां बॉट हैं."
एक अनुयायी ने मस्क से पूछा, "क्या आपको लगता है कि जितने लाइक मिलते हैं, उनमें बॉट्स बनाम इंसानों का अनुपात 90 प्रतिशत है?" इस महीने की शुरुआत में पराग अग्रवाल (Twitter CEO Parag Agarwal) के नेतृत्व वाले मंच के बाद एक शीर्ष साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने दावा किया कि 10 में से आठ ट्विटर खाते फर्जी हैं. साइबर सिक्योरिटी कंपनी एफ5 (Cybersecurity company F5) में ग्लोबल हेड ऑफ इंटेलिजेंस डैन वुड्स (Dan Woods) ने द ऑस्ट्रेलियन को बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक ट्विटर अकाउंट शायद बॉट हैं - यह एक बड़ा दावा है क्योंकि ट्विटर का कहना है कि उसके केवल 5 प्रतिशत उपयोगकर्ता बॉट या स्पैम हैं.