पुणे :महाराष्ट्र के पुणे में नाबालिग लड़की के कथित अपहरण और उसके साथ गैंगरेप का मामला सामना आया है. पुलिस ने इस मामले में ऑटो-रिक्शा चालक समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि बच्ची की हालत स्थिर है.
पुणे की डीसीपी नम्रता पाटिल ने बताया कि 31 अगस्त को लड़की अपने दोस्त से मिलने स्टेशन गई थी, लेकिन उसका दोस्त नहीं आया. किशोरी अकेली स्टेशन के बाहर खड़ी थी, तभी वहां एक ऑटो-रिक्शा चालक आया और लिफ्ट के बहाने उसे ऑटो-रिक्शा में बैठा लिया और उसे सुनसान जगह पर ले गया. इसके बाद ऑटो-रिक्शा चालक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया.
उन्होंने कहा कि पीड़ित लड़की के पिता ने एक सितंबर को घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी. लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने सोमवार को आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.