नई दिल्ली:दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम डेवलपर क्राफ्टन ने भारतीय गेमर्स के लिए बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को उपलब्ध करा दिया है. हालांकि फिलहाल इसे टेस्टर के लिए उपलब्ध करवाया गया है और इसके ऑफिशियल वर्जन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. हालांकि टेस्टर के लिए पहले से अप्लाई करना होगा.
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि अर्ली एक्सेस' के दौरान की गई प्रगति को गेम के अंतिम संस्करण तक ले जाया जाएगा, जिसमें इन-गेम खरीदारी भी शामिल होगी. अर्ली एक्सेस स्लॉट की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसे दिनभर में कई बार उपलब्ध कराया जाएगा.
हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि उसके आगामी बैटल रॉयल गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन केवल दो सप्ताह के भीतर दो करोड़ से अधिक हो गया है. कंपनी ने 18 मई से गूगल प्ले के जरिए बैटल रॉयल गेम का प्री-ऑर्डर करना शुरू किया था.
इस गेम को एंड्रॉयड 5.1.1 या उससे अधिक पर खेला जा सकता है और इसके लिए कम से कम 2जीबी रैम का होना आवश्यक है.
ETV Bharat / science-and-technology
भारतीय गेमर्स के लिए प्लेस्टोर पर उपलब्ध बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया
क्राफ्टन ने भारतीय गेमर्स के लिए बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को उपलब्ध करा दिया है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस गेम को एंड्रॉयड 5.1.1 या उससे अधिक पर खेला जा सकता है और इसके लिए कम से कम 2जीबी रैम का होना आवश्यक है.
भारतीय गेमर्स के लिए प्लेस्टोर पर उपलब्ध बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया
पढ़ेंःआईओएस के लिए स्टिकर शॉर्टकट सर्च की सुविधा लेकर आया व्हाट्सएप
इनपुट-आईएएनएस