दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Discount on Apple : आईफोन व एप्पल वॉच सीरीज पर मिल रहा हैवी डिस्काउंट, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Apple कस्टमर्स अब अपने पसंदीदा डिवाइस को आकर्षक ऑफर्स के साथ ट्रेड-इन और अधिक ऑनलाइन और एप्पल के रिटेल स्टोर पर खरीद सकते हैं. Discount on Apple .

Discount on Apple iPhone 15 Watch Series 9
आईफोन व एप्पल वॉच सीरीज

By IANS

Published : Sep 20, 2023, 9:50 AM IST

Updated : Sep 20, 2023, 10:02 AM IST

नई दिल्ली : एप्पल ने 22 सितंबर से भारत में नए आईफोन और वॉच सीरीज 9 के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए हैं. टेक जांयट ने विस्तार से बताया है कि कैसे कस्टमर्स अब अपने पसंदीदा डिवाइस को आकर्षक ऑफर्स के साथ ट्रेड-इन और अधिक ऑनलाइन और एप्पल बीकेसी (मुंबई) और एप्पल साकेत (दिल्ली) रिटेल स्टोर पर खरीद सकते हैं. एचडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर कस्टमर को आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स पर 6000 रुपये, आईफोन 15 और 15 प्लस पर 5000 रुपये, आईफोन 14 और 14 प्लस पर 4000 रुपये, आईफोन 13 पर 3000 रुपये और आईफोन एसई पर 2000 रुपये की बचत होगी.

कस्टमर्स स्मार्टफोन का आदान-प्रदान करने पर उन्हें तुरंत क्रेडिट का लाभ मिलता है. आप अधिकांश प्रमुख बैंकों से 3 या 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई के साथ प्रोडक्ट्स पर अपना ब्याज भी कवर कर सकते हैं. एप्पल वॉच लवर्स एचडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर वॉच अल्ट्रा 2 पर 3000 रुपये, वॉच सीरीज़ 9 पर 2500 रुपये और वॉच एसई पर 1500 रुपये की तत्काल बचत पा सकते हैं, साथ ही 3 या 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी.

रिटेल स्टोर

ऐप्पल ट्रेड-इन फीचर किसी भी स्मार्टफोन को नए आईफोन के लिए तत्काल क्रेडिट के लिए एक्सचेंज करना आसान बनाती है. ब्रांड, मॉडल और कंडीशन का सलेक्शन करें और एप्पल इंडिया ऑनलाइन स्टोर नए आईफोन की कीमत कम करने के लिए ट्रेड-इन वैल्यू प्रदान करेगा. जब एप्पल आपका नया आईफोन डिलीवर करेगा, तो यह आपके दरवाजे पर ही ट्रेड-इन पूरा कर देगा. स्टॉक में मौजूद वस्तुओं पर एक्सप्रेस डिलीवरी भी उपलब्ध है और उपलब्ध होते ही वस्तुएं स्वचालित रूप से भेज दी जाएंगी. कस्टमर नए डिवाइस पर फ्री एनग्रेविंग के साथ स्पेशल मैसेज भी जोड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Airpod Swallowed : महिला ने एप्पल एयरपॉड को विटामिन समझकर निगल लिया

अपने आईपैड, एयरपॉड्स, एयरटैग या एप्पल पेंसिल (सेंकड जनरेशन) को इमोजी, नंबर्स और टेक्स्ट के यूनिक मिक्स से उकेरें. हिंदी, बंगाली, मराठी, तमिल, कन्नड़, गुजराती, तेलुगु और अंग्रेजी में से फ्री चुनें. प्रत्येक मामले में स्क्रीन या बैक ग्लास डैमेज के लिए 2500 रुपये या अन्य एक्सीडेंटल डैमेज के लिए 8900 रुपये का सेवा शुल्क है. एप्पल सपोर्ट ऐप ऐप्पल के बेस्ट सपोर्ट सिस्टम के लिए पर्सनलाइज गाइड है. कस्टमर एप्पल एक्सपर्ट को कॉल, चैट या ईमेल भी कर सकते हैं, या सुविधाजनक होने पर कॉलबैक शेड्यूल कर सकते हैं.

Last Updated : Sep 20, 2023, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details