दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

इंटरनेशनल टीचर्स से सीखेंगे दिल्ली के छात्र, जानिए इस करार के फायदे - इंटरनेशनल बॉकलॉरेट

दिल्ली के छात्रों को अब अंतरराष्ट्रीय शिक्षक पढ़ाएंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन और इंटरनेशनल बॉकलॉरेट के बीच समझौता हुआ है. फिलहाल यह सुविधा सिर्फ 30 स्कूलों में शुरू किया जा रहा है.

kejriwal
kejriwal

By

Published : Aug 11, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 7:14 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) और इंटरनेशनल बॉकलॉरेट (IB) के बीच एक समझौता हुआ है. इस समझौते के बाद जितने भी स्कूल DBSE में आएंगे उन छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा मिलेगी. यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कही.

केजरीवाल ने कहा कि देश में दो तरह के स्कूल हैं, जिनके पास पैसा है वह अपने बच्चों को निजी स्कूल में भेज रहे हैं और जिनके पास पैसा नहीं है वह अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक सरकारी स्कूल की हालत खराब हुआ करती थी लेकिन दिल्ली में जब से आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है, सरकारी स्कूलों की स्थिति बदल दी गई है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण मिल रहा है. यहां पर शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन में पढ़ने वाले छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा मिलेगी.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस करार के तहत विदेशों से एक्सपर्ट आएंगे. साथ ही कहा कि दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के अंदर प्राइवेट स्कूल भी आएंगे, लेकिन फिलहाल इसे 30 स्कूलों के साथ शुरू किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कहा कि इन स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय शिक्षक देंगे. कहा कि स्कूलों के बच्चों का प्रशिक्षण किस तरीके से होगा यह इंटरनेशनल बोर्ड तय करेगा. उन्होंने कहा कि विदेशों से एक्सपर्ट जो आएंगे इन स्कूलों का दौरा करेंगे और देखेंगे कि इन स्कूलों को और कैसे बेहतर किया जा सकता है.

साथ ही कहा कि एक तरफ जहां देश आजादी के 75 वर्ष पूरा कर रहा है. वहीं दिल्ली से शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की शुरुआत की जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा मिल सकेगी.

यह भी पढ़ें-मुख्य सचिव मारपीट मामला : केजरीवाल, सिसोदिया सहित 'आप' के 11 विधायक बरी

उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसी चीज है जो कि गरीबी को दूर कर सकती है और दिल्ली का यह मॉडल पूरे देश को एक दिशा दिखाएगा.

Last Updated : Aug 11, 2021, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details