सैन फ्रांसिस्को : गूगल मैप्स को आखिरकार दुनिया भर के यूजर्स के लिए अपनी एंड्रॉएड ऐप पर डार्क थीम मिल गई है. गूगल ने अपने एंड्रॉएड हैंडल के माध्यम से एक ट्वीट में लिखा है कि हम क्या चाहते हैं? डार्क थीम! हम इसे कहां चाहते हैं? गूगल मैप्स!
गूगल पिछले साल सितंबर से गूगल मैप्स के लिए डार्क मोड का परीक्षण कर रहा है और अब एंड्रॉएड यूजर्स के लिए वैश्विक रोलआउट शुरू हो गया है.
ETV Bharat / science-and-technology
एंड्रॉएड ऐप यूजर्स को गूगल मैप्स में मिला डार्क थीम, जानिए क्या है खास
गूगल पिछले साल सितंबर से गूगल मैप्स में डार्क मोड का परीक्षण कर रहा है. अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इसका विश्व स्तर पर रोलआउट शुरू हो गया है. डार्क मॉडल में गूगल मैप्स में बैकग्राउंड में ग्रे का सुपर-डार्क शेड दिया गया है. सड़क के नाम ग्रे कलर के एक हल्के शेड में आते हैं, जिससे यूजर्स महत्वपूर्ण स्थलों और सड़कों को आसानी से देख सकते हैं.
गूगल मैप्स में डार्क थीम की हुई शुरूआत, एंड्रॉएड ऐप पर होगा उपलब्ध
पढ़ेंःअंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग तकनीक पर काम कर रहा एप्पल
इनपुट-आईएएनएस