नई दिल्ली : भारत और पूरी दुनिया में गोबर के प्रयोग को लेकर शोध चल रहे हैं. इसी बीच बेनामन नाम की एक ब्रिटिश कंपनी ने अब गाय के गोबर से बने मीथेन गैस से चलने वाला ट्रैक्टर बनाया (British company Made Cow Dung Powered Tractor ) है. 270 हॉर्स पावर का यह मीथेन पावर्ड ट्रैक्टर किसी डीजल से चलने वाले ट्रैक्टर से कम नहीं है. डीजल ट्रैक्टरों की तुलना में इसे चलाने में लागत कम आती है. हालांकि मीथेन से चलने वाला यह ट्रैक्टर बहुत कम हानिकारक गैस उत्सर्जित करता है.
जलवायु परिवर्तन के संकट से निपटने में करेगा मदद:दरअसल, गाय के गोबर से चलने वाले इस ट्रैक्टर को ब्रिटिश की कंपनी बेनामन ने बनाया (Benaman company Made Cow Dung Powered Tractor) है. कंपनी दस वर्षों से अधिक समय से बायोमीथेन उत्पादन पर शोध कर रही है. बेनामन कंपनी द्वारा बनाए गए इस ट्रैक्टर को पूरी दुनिया बड़ी उम्मीद से देख रही है, क्योंकि माना जा रहा है कि बायोमीथेन से चलने वाला यह ट्रैक्टर जलवायु परिवर्तन के संकट से निपटने में काफी मददगार साबित होगा .