दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

2023 में चाइना स्मार्टफोन इंडस्ट्री के क्या होंगे हालात, विश्लेषकों ने दी ये अहम जानकारी - Chines Smartphone Industry

एक बार फिर से कोरोना महामारी से वैश्विक स्तर पर लोग परेशान (Effect OF Corona Pandemic) हैं. इसका असर चाइना स्मार्टफोन इंडस्ट्री (Chines Smartphone Industry) पर व्यापक पड़ा है, विश्लेषकों का आकलन है कि 2023 में भी मोबाइल इंडस्ट्री के हालत में सुधार की उम्मीद नहीं की जा सकती है. पढ़ें पूरी खबर..

Latest 5G Mobile (Concept Image)
मोबाइल (प्रतीकात्मक तस्वीर )

By

Published : Jan 9, 2023, 9:10 AM IST

बीजिंगःचीन में कोरोना वायरस के केसों में तेजी से उछाल जारी है. इसका असर चीनी उत्पाद के बाजार पर भी पड़ा है. रविवार को एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सप्लाई चेन में समस्या और कोविड के बाद से कमजोर उपभोक्ता मांग के कारण चाइना स्मार्टफोन इंडस्ट्री 2023 में दिक्कतों का सामना (Chines Smart Phone Market In Trouble Due to Low Demand ) कर रही है. और 2024 तक इसमें सुधार की उम्मीद नहीं है.

2023 में स्मार्टफोन शिपमेंट में 10 प्रतिशत गिरावट की उम्मीदःसाउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इंडस्ट्री रिसर्च फर्म आईडीसी का आकलन है की चीन में कुल स्मार्टफोन शिपमेंट 2023 में 10 प्रतिशत घटकर 285 मिलियन यूनिट रहने की संभावना है. विश्लेषकों का मानना है कि कोविड का असर दुनिया भर के स्मार्टफोन इंडस्ट्री पड़ रहा है. मांग कम होने के कारण इसके बाजार पर व्यापक प्रभाव पड़ा है. अगर आने वाले समय में कोराना का असर बढ़ने पर स्मार्टफोन इंडस्ट्री को आगे और ज्यादा संकटों का सामना करना पड़ सकता है.

23.6 प्रतिशत कम हुई मोबाइल की बिक्रीः वहीं सिंगापुर स्थित आईडीसी विश्लेषक विल वोंग का मानना है कि, "चीनी स्मार्टफोन बाजार में केवल 2024 में पूरे साल की वृद्धि देखने की उम्मीद है." चाइना एकेडमी ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (सीएआईसीटी) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 के पहले 11 महीनों में बिक्री पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 23.6 प्रतिशत कम रही.

सभी टॉप 5 स्मार्टफोन के बाजार में गिरावटः4.8 मिलियन यूनिट्स के साथ एप्पल के नेतृत्व में सभी टॉप पांच स्मार्टफोन ब्रांडों में बीते साल नवंबर में तेज गिरावट देखी गई. रिपोर्ट में बताया गया है कि नवंबर में पांचवें स्थान पर रहने वाली वीवो 36.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2.3 मिलियन यूनिट की बिक्री के साथ सबसे बुरी तरह प्रभावित हुई थी. झेंग्झोऊ के केंद्रीय शहर में एपप्ल आपूर्तिकर्ता फॉक्सकॉन का प्रमुख संयंत्र, श्रमिकों के विरोध सहित गंभीर व्यवधानों से प्रभावित हुआ है.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-भारत में 2025 तक 14 करोड़ से अधिक 5जी-सक्षम स्मार्टफोन की होगी बिक्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details