मुंबई : ChatGPT को टक्कर देने के लिए बिजनेस मैन आकाश अंबानी ने बड़ी जानकारी शेयर की. दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि कंपनी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), बंबई के साथ मिलकर BharatGPT प्रोग्राम लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा रिलायंस जियो टेलीविजन के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम भी लाने के बारे में विस्तार से मंथन चल रहा है. टेलीविजन ऑपरेटिंग सिस्टम की दिशा में कंपनी पिछले कुछ समय से काम कर रही है.
आकाश अंबानी ने आईआईटी बंबई के सालाना कार्यक्रम टेकफेस्ट को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी के लिए विकास का परिवेश तैयार करना बहुत महत्वपूर्ण है और ‘जियो 2.0’ की कांसेप्ट पर पहले से काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि हम आईआईटी बंबई के साथ मिलकर BharatGPT कार्यक्रम लाने की परियोजना पर काम कर रहे हैं. हालांकि अभी Generative AI एवं विशाल भाषाई मॉडलों के साथ शुरुआती काम ही हुआ है. अगला दशक इन एप्लिकेशन से ही परिभाषित होगा.