नई दिल्ली : साउथ कोरियाई वीडियो गेम डेवलपर क्राफ्टन ने सोमवार को घोषणा की कि वीडियो गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) अब भारत में खेलने के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने कहा, बीजीएमआई अब खेलने के लिए उपलब्ध है, जिसे 2.5 अपडेट के साथ शुरू किया गया है, जो गेमर्स के लिए इमर्सिव एक्सपीरियंस प्रदान करता है. शानदार एक्सपीरियंस के लिए गेम की खेलने की क्षमता अलग-अलग होगी, जिससे यूजर्स अलग-अलग फेज में लॉगिन कर सकेंगे.
18 साल से कम उम्र के यूजर्स 3 घंटे ही खेल सकेंग
48 घंटों के भीतर सभी यूजर्स लॉगिन कर सकेंगे और गेम खेल सकेंगे. कंपनी के मुताबिक, यह गेम आईओएस यूजर्स के लिए देश में डाउनलोड करने और खेलने के लिए उपलब्ध होगा. क्राफ्टन ने कहा कि 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए प्लेटाइम तीन घंटे का होगा, जबकि बाकी खिलाड़ियों के लिए हर दिन छह घंटे का समय होगा, साथ ही पैरेंटल वेरिफिकेशन और कम उम्र वाले यूजर्स के लिए समयसीमा खेल का हिस्सा बनी रहेगी.