नोएडा:दो सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ऑटो-एक्सपो 2023 (Auto-Expo 2023) का आगाज हो चुका है. इस साल लगभग सभी कार निर्माता कंपनियां ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. इसी क्रम में साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ की भारतीय शाखा किआ इंडिया (Kia India) ने भारतीय बाजार के लिए अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट (Kia EV9 Concept Unveiled) को पेश कर दिया है.
इससे पहले कंपनी ने किआ ईवी6 (Kia EV6) इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में उतारा था. नए किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट को किआ ईवी6 के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया जाएगा. जानकारी के अनुसार कंपनी इस कॉन्सेप्ट को जल्द ही प्रोडक्शन में उतारेगी. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में उतारा जाएगा, जिसके चलते इसकी लंबाई 4,929 मिमी, चौड़ाई 2,055 मिमी और ऊंचाई 1,790 मिमी रखी जाएगी.
किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट का डिजाइन
इसके डिजाइन पर नजर डालें तो कंपनी ने इसे एक एग्रेसिव लुक के साथ पेश किया है. हालांकि प्रोडक्शन मॉडल में कंपनी कई बदलाव कर सकती है, इसलिए इसे अंतिम डिजाइन नहीं माना जा सकता है. चूंकि यह कॉन्सेप्ट कार किआ ईवी6 के प्लेटफॉर्म पर ही आधारित होने वाली है, लेकिन इसके बाद भी इसमें उसके मुकाबले कई बदलाव देखने को मिलेंगे. यह कॉन्सेप्ट एसयूवी ईवी6 के मुकाबले ज्यादा एग्रेसिव और फ्यूचरिस्टिक लगती है.
फ्यूचरिस्टिक लेआउट देने के लिए कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट एसयूवी में एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही इसके इंटीरियर में प्राकृतिक ऊनी धागों, रीसाइकिल प्लास्टिक, फिशनेट मलबे और प्लांट-बेस्ट सामग्रियों का इस्तेमाल किया है. इन चीजों के इस्तेमाल से कंपनी पर्यावरण को सुरक्षित रखने का भी संदेश देना चाहती है. इसके अलावा इस कार में 27 इंच का टच-स्क्रीन डिस्प्ले और एक पैनोरमिक सनरूफ भी दी जाएगी.