दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 में इलेक्ट्रिक कारों का रहा बोलबाला, फ्लैक्स फ्यूल व हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार्स की भी चर्चा - टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300

ऑटो एक्सपो 2023 में इस साल इलेक्ट्रिक कारों का बोलबाला देखने को मिला है. देशी ही नहीं बल्कि विदेशी कार निर्माता कंपनियां भी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों पर जोर दे रही हैं. इसके अलावा फ्लैक्स फ्यूल से चलने वाली कुछ कारों ने भी लोगों को आकर्षित किया है.

Tata herrier ev
टाटा हैरियर ईवी

By

Published : Jan 13, 2023, 6:06 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में इन दिनों ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) की रौनक बनी हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दो सालों से ऑटो एक्सपो आयोजन नहीं किया गया, लेकिन 2023 में जब इसका आयोजन किया गया है, तो वाहन निर्माता कंपनियों ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया है. ऑटो एक्सपो 2023 के मुख्य आकर्षण की बात करें तो इस बार इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों ने सभी को आकर्षित किया है. इसके अलावा हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और नए कॉन्सेप्ट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे.

टाटा मोटर्स ने पेश की कई इलेक्ट्रिक कारें

इस साल ऑटो एक्सपो में देशी कार निर्माताओं के साथ-साथ विदेशी कार निर्माताओं ने भी दिल खोलकर इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए हैं. स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भी इस रेस में पीछे नहीं रहा है. टाटा की कुछ इलेक्ट्रिक कारें पहले से ही बाजार में बिक्री पर हैं, जिसमें कंपनी की बजट फ्रेंडली हैचबैक टाटा टियागो (Tata Tiago) का इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल है. लेकिन कंपनी ने ऑटो एक्सपो में इसके एक नए वर्जन टाटा टियागो ईवी ब्लिट्ज (Tata Tiago EV Blitz) को पेश किया है, जो इसके रेगुलर वर्जन का स्पोर्टी वर्जन है. कंपनी की माने तो इसे वित्त वर्ष 2024 में लॉन्च किया जाएगा.

टाटा टियागो ईवी ब्लिट्ज

मौजूदा टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) की बात करें तो इसे 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है. इसके अलावा टाटा ने अपनी दमदार एसयूवी टाटा हैरियर (Tata Harrier) के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी पेश किया है. हालांकि इसे एक कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर पेश किया गया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे साल 2024 तक बाजार में उतार सकती है. इसके अलावा टाटा मोटर्स 90 के दशक की कार के नमप्लेट को फिर से जीवित कर रही है, जिसका टाटा सिएरा है.

टाटा हैरियर ईवी

हालांकि इस एसयूवी को अब इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश किया जा रहा है. टाटा सिएरा (Tata Sierra) के कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो 2020 में भी पेश किया गया था, लेकिन इस बार कंपनी ने नई टाटा सिएरा को कई बदलाव किए हैं. टाटा ने नई सिएरा ईवी के कॉन्सेप्ट मॉडल में कई बदलाव किए हैं और ऑटो एक्सपो 2023 में इसके प्रोडक्शन मॉडल को पेश किया है. हालांकि यह मॉडल भी अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है. माना जा रहा है कि कंपनी टाटा सिएरा ईवी (Tata Sierra EV) को साल 2025 के अंत तक बाजार में उतार सकती है.

मारुति सुजुकी भी लेकर आई एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक एसयूवी

मारुति सुजुकी ईवीएक्स

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने भी अपने पिटारे से एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक एसयूवी निकाली है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को मारुति सुजुकी ईवीएक्स (Maruti Suzuki eVX) नाम दिया है. कंपनी इस कार को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतारेगी और इस कार में 60 kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी मदद से यह कार 550 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है. हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इसे कब तक बाजार में उतारा जाएगा.

मारुति सुजुकी की फ्लैक्स फ्यूल आधारित वैगन-आर

मारुति सुजुकी वैगन-आर फ्लैक्स

इलेक्ट्रिक कार के अलावा मारुति सुजुकी ने जल्द ही भारत में आने वाले फ्लेक्स फ्यूल को ध्यान में रखते हुए अपना एक मॉडल पेश किया है. मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे लोकप्रिय हैचबैक मारुति सुजुकी वैगन-आर का फ्लेक्स फ्यूल आधारित मॉडल पेश किया है. हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसे एक प्रोटोटाइप के तौर पर पेश किया है. मारुति सुजुकी वैगन-आर फ्लेक्स-ईंधन प्रोटोटाइप 20 प्रतिशत (ई20) और 85 प्रतिशत (ई85) के बीच किसी भी इथेनॉल-पेट्रोल मिश्रण पर चल सकती है.

टोयोटा ने आखिरकार भारत में पेश की लैंड क्रूजर

टोयोटा किर्लोस्कर की लग्जरी एसयूवी टोयोटा लैंड क्रूजर का इंतजार भारत में लंबे समय से किया जा रहा है. अब कंपनी ने इस कार की नई जनरेशन टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300 (Toyota Land Cruiser LC300) को ऑटो एक्सपो 2023 में भारत के लिए पेश किया है.

टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300

कंपनी इस कार को भारत में दो इंजन विकल्पों में उतारने वाली है, जिसमें पहला 3.5-लीटर वी6 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 415 बीएचपी की पावर और 650 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है. वहीं इसका दूसरा इंजन 3.3-लीटर वी6 ट्विन-टर्बो डीजल इंजन है, जो 309 बीएचपी की पावर प्रदान करता है. कंपनी इस कार को 2.10 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतार सकती है.

टोयोटा की हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाली कार

टोयोटा मिराई

लैंड क्रूजर एलसी300 के अलावा टोयोटा किर्लोस्कर ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाली अपनी सेडान टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) की दूसरी जनरेशन को भी ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया है. कंपनी ने इस कार के लिए भारत में एक पायलट प्रोजेक्ट मार्च 2022 में शुरू किया था. टोयोटा मिराई हाइड्रोजन फ्यूल सेल स्टैक से 174 बीएचपी की पावर बनाती है और इसके फ्यूल टैंक को एक बार भरने पर यह करीब 640 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है. टोयोटा का कहना है कि जब मिराई चलती है तो यह हवा को साफ करती है. इसमें लगा एक उत्प्रेरक प्रकार का फिल्टर यह काम करता है.

एमजी ने भी पेश की हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाली

एमजी यूनीक 7

टोयोटा किर्लोस्कर के अलावा ब्रिटिश कार निर्माता एमजी मोटर ने भी अपनी हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित एमपीवी एमजी यूनीक 7 (MG Euniq 7) को पेश किया है. कंपनी ने इस कार को अपनी तीसरी जनरेशन के हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक के साथ पेश किया है. इस मल्टी-पर्पज व्हीकल में निर्मित क्रोम पी390 ईंधन सेल प्रणाली के बारे में कंपनी का दावा है कि कार के फ्यूल टैंक को एक बार भरने पर यह करीब 605 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकती है.

यह भी पढ़ें:Lexus SUV की बुकिंग शुरू, Toyota Hilux का नया कॉन्सेप्ट मॉडल प्रदर्शित

ABOUT THE AUTHOR

...view details