नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में इन दिनों ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) की रौनक बनी हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दो सालों से ऑटो एक्सपो आयोजन नहीं किया गया, लेकिन 2023 में जब इसका आयोजन किया गया है, तो वाहन निर्माता कंपनियों ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया है. ऑटो एक्सपो 2023 के मुख्य आकर्षण की बात करें तो इस बार इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों ने सभी को आकर्षित किया है. इसके अलावा हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और नए कॉन्सेप्ट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे.
टाटा मोटर्स ने पेश की कई इलेक्ट्रिक कारें
इस साल ऑटो एक्सपो में देशी कार निर्माताओं के साथ-साथ विदेशी कार निर्माताओं ने भी दिल खोलकर इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए हैं. स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भी इस रेस में पीछे नहीं रहा है. टाटा की कुछ इलेक्ट्रिक कारें पहले से ही बाजार में बिक्री पर हैं, जिसमें कंपनी की बजट फ्रेंडली हैचबैक टाटा टियागो (Tata Tiago) का इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल है. लेकिन कंपनी ने ऑटो एक्सपो में इसके एक नए वर्जन टाटा टियागो ईवी ब्लिट्ज (Tata Tiago EV Blitz) को पेश किया है, जो इसके रेगुलर वर्जन का स्पोर्टी वर्जन है. कंपनी की माने तो इसे वित्त वर्ष 2024 में लॉन्च किया जाएगा.
मौजूदा टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) की बात करें तो इसे 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है. इसके अलावा टाटा ने अपनी दमदार एसयूवी टाटा हैरियर (Tata Harrier) के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी पेश किया है. हालांकि इसे एक कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर पेश किया गया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे साल 2024 तक बाजार में उतार सकती है. इसके अलावा टाटा मोटर्स 90 के दशक की कार के नमप्लेट को फिर से जीवित कर रही है, जिसका टाटा सिएरा है.
हालांकि इस एसयूवी को अब इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश किया जा रहा है. टाटा सिएरा (Tata Sierra) के कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो 2020 में भी पेश किया गया था, लेकिन इस बार कंपनी ने नई टाटा सिएरा को कई बदलाव किए हैं. टाटा ने नई सिएरा ईवी के कॉन्सेप्ट मॉडल में कई बदलाव किए हैं और ऑटो एक्सपो 2023 में इसके प्रोडक्शन मॉडल को पेश किया है. हालांकि यह मॉडल भी अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है. माना जा रहा है कि कंपनी टाटा सिएरा ईवी (Tata Sierra EV) को साल 2025 के अंत तक बाजार में उतार सकती है.
मारुति सुजुकी भी लेकर आई एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक एसयूवी
ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने भी अपने पिटारे से एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक एसयूवी निकाली है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को मारुति सुजुकी ईवीएक्स (Maruti Suzuki eVX) नाम दिया है. कंपनी इस कार को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतारेगी और इस कार में 60 kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी मदद से यह कार 550 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है. हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इसे कब तक बाजार में उतारा जाएगा.
मारुति सुजुकी की फ्लैक्स फ्यूल आधारित वैगन-आर