सैन फ्रांसिस्को : ताइवान की टेक दिग्गज कंपनी आसुस (Taiwanese tech giant ASUS) ने सीईएस 2022 में अपने पहले फोल्डेबल लैपटॉप-टैबलेट हाइब्रिड (foldable laptop-tablet hybrid) जेनबुक 17 फोल्ड ओएलईडी (ASUS ZenBook 17 Fold OLED) का अनावरण किया.
इस डिवाइस में 17 इंच का फोल्डिंग ओएलईडी डिस्प्ले है. यह आधे में फोल्ड हो सकता है और इसके निचले हिस्से में ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड है जिससे यह 12.5 इंच का क्लैमशेल लैपटॉप बन सकता है. वैकल्पिक रूप से, इस डिवाइस में एक कीबोर्ड को भी अटैच किया जा सकता है.
आसुस जेनबुक 17 फोल्ड ओएलईडी में 12वीं जनरेशन का अल्डर लैक इंटेल कोर आई7-1250यू प्रोसेसर (12th-generation Alder Lake Intel Core i7-1250U processor) है. साथ ही इसमें 16 जीबी रैम है.
यह वाई-फाई 6ई को सपोर्ट करता है. कनेक्शन सुनिश्चित करने के लिए इसमें वाई-फाई स्टेबलाइजर है.