दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

ASUS ने लॉन्च किया पहला फोल्डेबल लैपटॉप ZenBook 17 Fold OLED

ताइवान की टेक दिग्गज कंपनी आसुस ने अपना पहला फोल्डेबल लैपटॉप-टैबलेट हाइब्रिड जेनबुक 17 फोल्ड ओएलईडी लॉन्च किया है. पढ़ें पूरी खबर...

ASUS
आसुस

By

Published : Jan 6, 2022, 6:37 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : ताइवान की टेक दिग्गज कंपनी आसुस (Taiwanese tech giant ASUS) ने सीईएस 2022 में अपने पहले फोल्डेबल लैपटॉप-टैबलेट हाइब्रिड (foldable laptop-tablet hybrid) जेनबुक 17 फोल्ड ओएलईडी (ASUS ZenBook 17 Fold OLED) का अनावरण किया.

इस डिवाइस में 17 इंच का फोल्डिंग ओएलईडी डिस्प्ले है. यह आधे में फोल्ड हो सकता है और इसके निचले हिस्से में ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड है जिससे यह 12.5 इंच का क्लैमशेल लैपटॉप बन सकता है. वैकल्पिक रूप से, इस डिवाइस में एक कीबोर्ड को भी अटैच किया जा सकता है.

आसुस जेनबुक 17 फोल्ड ओएलईडी में 12वीं जनरेशन का अल्डर लैक इंटेल कोर आई7-1250यू प्रोसेसर (12th-generation Alder Lake Intel Core i7-1250U processor) है. साथ ही इसमें 16 जीबी रैम है.

यह वाई-फाई 6ई को सपोर्ट करता है. कनेक्शन सुनिश्चित करने के लिए इसमें वाई-फाई स्टेबलाइजर है.

लैपटॉप में कलर सेंसर के साथ डुयल कैमरे और आसपास के वातावरण के अनुसार स्क्रीन की ब्राइटनेस और कलर टेम्परेचर को स्वचालित रूप से समायोजित करने के लिए दो वेबकैम हैं.

पढ़ें :-यूट्यूब ने सभी वीडियो के लिए शुरू किया 'लिसनिंग कंट्रोल' फीचर

कंपनी ने रिपब्लिक ऑफ गेमर्स ब्रांडिंग के तहत सीईएस में नए गेमिंग लैपटॉप की अपनी नई रेंज का भी अनावरण किया.

कंपनी ने आरओजी जिफायरस डुयो 16 (ROG Zephyrus Duo 16) , जेफायरस जी14 (Zephyrus G14), स्ट्रिक्स एससीएआर (Strix SCAR) और स्ट्रिक्स जी सीरीज लैपटॉप (Strix G Series laptops) का अनावरण किया. इसके अलावा आसुस ने अपडेटेड इंटेल और एनवीडिया आरटीएक्स ग्राफिक्स (Intel and Nvidia RTX graphics) के साथ आरओजी स्ट्रिक्स जीटी15 गेमिंग पीसी (ROG Strix GT15 gaming PC) भी पेश किया.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details