गुवाहाटी : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) ने चार लाख से अधिक छात्रों के लिए HSLC कक्षा 10 का परिणाम घोषित कर दिया है. SEBA रद्द परीक्षा 2021 का परिणाम भी जारी करेगा. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम SEBA की आधिकारिक वेबसाइट यानी results.sebaonline.org पर देख सकते हैं.
छात्र इन आधिकारिक वेबसाइटों sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर SEBA HSLC 2021 परिणाम भी देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल और नंबर की जरूरत पड़ेगी. उम्मीदवार SEBA परिणाम 2021 मोबाइल ऐप के माध्यम से भी परिणाम की जांच कर सकते हैं.