हैदराबाद: एपल की तरफ से दिवाली के मौके पर स्पेशल ऑफर पेश किया गया है. इस ऑफर में आप iPhone 14 और iPhone 14 Plus को काफी सस्ते दर पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा, आपको 6 महीने के लिए मुफ्त में ऐपल म्यूजिक सब्सक्रिपशन भी दिया जाएगा. वहीं पुराने ऐपल मोबाइल के बदले कुछ पेसे देकर भी आप नया मोबाईल ले सकते हैं. मतलब पुराने मोबाईल को एक्सचेंज करने पर आपको ज्यादा क्रेडिट मिलेगा.
बता दें, एपल की तरफ से ये दिवाली ऑफर बुधवार 8 नवंबर से शुरू किया गया है. जो 14 नवंबर 2023 तक चलेगा. एपल की तरफ से पेश किए गए इस ऑफर में iPhone 14 और iPhone 14 Plus काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. वहीं,आप iPhone 14 और iPhone 14 Plus की खरीदी करते हैं, तो AirPods प्लस पर आपको 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा इस ऑफर में एपल AirPods 3rd जनरेसन के साथ MagSafe चार्जिंग केस और लाइटनिंग चार्जिंग केस भी दिया जा रहा है.