दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

धनतेरस पर एपल का दिवाली ऑफर, बेहद सस्ते दाम पर खरीदें iPhone 14 और 14 Plus - Apples Diwali offer on Dhanteras

एपल की तरफ से दिवाली ऑफर बुधवार 8 नवंबर से शुरू किया गया है. जो 14 नवंबर 2023 तक चलेगा. ऐपल की तरफ से पेश किए गए इस ऑफर में iPhone 14 और iPhone 14 Plus काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. पढ़ें खबर... (iPhone 14 और 14 Plus, iPhone 14 discount offer, iPhone 14 discount offer)

धनतेरस पर एपल का दिवाली ऑफर
धनतेरस पर एपल का दिवाली ऑफर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 2:24 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 4:28 PM IST

हैदराबाद: एपल की तरफ से दिवाली के मौके पर स्पेशल ऑफर पेश किया गया है. इस ऑफर में आप iPhone 14 और iPhone 14 Plus को काफी सस्ते दर पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा, आपको 6 महीने के लिए मुफ्त में ऐपल म्यूजिक सब्सक्रिपशन भी दिया जाएगा. वहीं पुराने ऐपल मोबाइल के बदले कुछ पेसे देकर भी आप नया मोबाईल ले सकते हैं. मतलब पुराने मोबाईल को एक्सचेंज करने पर आपको ज्यादा क्रेडिट मिलेगा.

धनतेरस पर एपल का दिवाली ऑफर

बता दें, एपल की तरफ से ये दिवाली ऑफर बुधवार 8 नवंबर से शुरू किया गया है. जो 14 नवंबर 2023 तक चलेगा. एपल की तरफ से पेश किए गए इस ऑफर में iPhone 14 और iPhone 14 Plus काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. वहीं,आप iPhone 14 और iPhone 14 Plus की खरीदी करते हैं, तो AirPods प्लस पर आपको 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा इस ऑफर में एपल AirPods 3rd जनरेसन के साथ MagSafe चार्जिंग केस और लाइटनिंग चार्जिंग केस भी दिया जा रहा है.

धनतेरस पर एपल का दिवाली ऑफर

खरीदार अपनी नई खरीदारी पर iPad, AirPods, AirTag, या Apple पेंसिल सेकेंड जनरेसन के साथ एक complimentary engraving का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें इमोजी, संख्याओं और टेक्स्ट का एक विशिष्ट संयोजन होता है. वे हिंदी, बंगाली, मराठी, तमिल, कन्नड़, गुजराती, तेलुगु और अंग्रेजी जैसी विभिन्न भाषाओं में से चुन सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

फेसबुक-इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए नया फीचर्स लॉन्च, ऐसे कर सकते कमाई

Last Updated : Nov 9, 2023, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details