सैन फ्रांसिस्को :एप्पल नए टीवी डिवाइस पर काम कर रहा है, जिसे वह अगले साल तक लॉन्च कर सकता है. निक्केई एशिया रिव्यू के अनुसार, क्यूपर्टिनो के बेस्ड टेक दिग्गज एप्पल, अगले साल वीडियो-ऑन-डिमांड सेवाओं के लिए, एक होम एंटरटेनमेंट डिवाइस यानी नए एप्पल टीवी पर काम कर रहा है. जनवरी में आईओएस 13.4 बीटा में अनरिलीज्ड डिवाइस को लेकर संकेत मिलने के बाद से नए एप्पल टीवी के बारे में पूरे साल अफवाहें चलती रहीं.
एप्पल टिप्सटर जॉन प्रोसेर ने बताया कि नया एप्पल टीवी ए12एक्स बायोनिक चिप से लैस होगा.