सैन फ्रांसिस्को :एप्पल की ओर से एप्पल वॉच के लिए एक नए डिजाइन पर काम किए जाने की बात कही जा रही है, जिसमें राउंडेड वॉच फेस, रैप अराउंड फ्लेक्सिबल डिस्प्ले और वॉच बैंड शामिल हैं, जिसे डिजिटली कस्टमाइज किया जा सकेगा.
ETV Bharat / science-and-technology
एप्पल वॉच में रैप-अराउंड डिस्प्ले पर काम जारी - Apple Watch
एप्पल वॉच के लिए, एप्पल एक नए डिजाइन पर काम कर रहा है. इसमें एक गोल वॉच फेस, रैप-अराउंड फ्लेक्सिबल डिस्प्ले और डिजिटली-कस्टमाइज वॉच बैंड शामिल होंगे. स्मार्टवॉच में एक फोल्डेबल स्क्रीन भी होगी. इस स्मार्टवॉच में वॉच फेस, बैंड और क्लैप शामिल होंगे.
मैकरूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने 'डिस्प्ले मॉड्यूल एंड सिस्टम एप्लीकेशंस' की शीर्षक के साथ एक पेटेंट को यूनाइटेड स्टेट पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस में फाइल किया है.
इस डॉक्यूमेंट के मुताबिक, स्मार्टवॉच फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के साथ आएगी और इसके बैंड का डिजाइन भी काफी नया होगा. इस स्मार्टवॉच को फोल्डेबल स्क्रीन के साथ पेश किया जाएगा. इसमें डायल के साथ-साथ स्ट्रैप पर भी डिस्प्ले मिलेगा.
कई सारे नए हेल्थ और फिटनेस टूल्स के साथ पेश किया जाने वाला यह स्मार्टवॉच वियरेबल सेंगमेंट में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. स्मार्टवॉच की श्रेणी में साल 2020 में इसकी वैश्विक हिस्सेदारी 51 फीसदी रही और आगे भी भारतीय बाजार में इसकी स्थिति मजबूत बने रहने की संभावना है.
पढे़ेंःलेनोवो ने भारत में योगा स्लिम 7आई कार्बन लैपटॉप किया लॉन्च, जानें फीचर्स
इनपुट-आईएएनएस