सैन फ्रांसिस्को : एप्पल वॉच सीरीज 8 के लॉन्च (Apple Watch Series 8 launch) के बीच, टेक दिग्गज ने एक नई लो-पावर मोड फीचर (low power mode feature) का अनावरण किया है, जिसके कुछ फीचर को बंद कर बैटरी लाइफ को दोगुना किया जा सकता है. द वर्ज के अनुसार, नया फीचर लेटेस्ट डिवाइसों तक सीमित नहीं होगा, क्योंकि प्रस्तुति के दौरान, एप्पल ने कहा कि लो-पॉवर मोड 'सीरीज 4 और बाद में' वॉचओएस 9 (watchOS 9) के साथ आ रहा है, जिसे 12 सितंबर को लॉन्च किया जा रहा है.
लो-पावर मोड फॉल डिटेक्शन (low-power mode fall detection) और एक्टिविटी मॉनिटरिंग की कार्यक्षमता को बनाए रखते हुए हमेशा ऑन डिस्प्ले, वर्कआउट ऑटोस्टार्ट, हार्ट हेल्थ मैसेज (always on display, workout autostart, heart health messages) आदि जैसी कुछ फीचर्स को निष्क्रिय कर बैटरी लाइफ बचाता है. कंपनी ने यह नहीं बताया कि क्या यह मोड पुराने उपकरणों पर उतना ही प्रभावी होगा जितना कि यह दावा करता है कि यह सीरीज 8 और एप्पल वॉच अल्ट्रा पर होगा.