सैन फ्रांसिस्को:एप्पल ने वॉचओएस 7.6.1 जारी किया है. यह वॉचओएस 7 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) का एक अपडेट है, जो सितंबर 2020 में जारी किया गया था. मैकरूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, वॉचओएस 7.6.1, वॉचओएस 7.6 के जारी होने के दो सप्ताह बाद आया है. वॉचओएस 7.6 एक ऐसा अपडेट है जो ईसीजी क्षमताओं को नए क्षेत्रों में लाया है.
इस अपडेट को आईफोन पर एप्पल वॉच ऐप के माध्यम से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. यूजर पहले जनरल अपडेट और फिर सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. नया सॉफ्टवेयर स्थापित करने के लिए, एप्पल वॉच में कम से कम 50 प्रतिशत बैटरी की आवश्यकता होती है. साथ ही, इसे चार्जिंग पर रखना पड़ता है और इसे आइफोन की सीमा में भी होना चाहिए.