दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

एप्पल ने पॉडकास्ट में जोड़ी 9 सब-कैटेगरी, जानिए कौन-कौन सी हैं नई कैटेगरी - पॉडकास्ट सर्च आसान

टेक कंपनी ऐप्पल ने पॉडकास्ट में सर्च आसान बनाने के लिए 9 नई सब कैटेगरी जोड़ दी है. इसके लिए जानकारी देते हुए कहा है कि अब इसे अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के श्रोता भी अब भाषा के आधार पर पॉडकास्ट सर्च कर सकते हैं..

Apple improves podcast discovery by adding 9 subcategories
एप्पल पॉडकास्ट

By

Published : Jun 21, 2023, 2:49 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : दिग्गज टेक कंपनी ऐप्पल ने पॉडकास्ट में सर्च आसान बनाने के लिए सर्च के टैब में नौ सब-कैटेगरी जोड़ी हैं. कंपनी ने मंगलवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि ये सब-कैटेगरी श्रोताओं के लिए विभिन्न लोकप्रिय शैलियों और विषयों के बीच अपना अगला पसंदीदा शो को खोजना पहले की अपेक्षा और आसान बनाती हैं. इस सब-कैटेगरी और पॉडकास्ट को भाषा द्वारा एक्सेस किया जा सकता है.

ये जोड़ी गयीं नई 9 सब-कैटेगरी हैं -मानसिक स्वास्थ्य, संबंध, आत्म-सुधार, व्यक्तिगत पत्रिकाएं, उद्यमिता, वृत्तचित्र, पालन-पोषण, पुस्तकें और भाषा सीखना. प्रत्येक सब-कैटेगरी के अपने चार्ट होते हैं, जो उपयोगकर्ताओं के लिए बाजार में उपलब्ध शीर्ष शो और शीर्ष एपिसोड प्रदर्शित करते हैं. कंपनी ने कहा, सभी 19 कैटेगरी और इन नौ सब-कैटेगरी को नए आर्टवर्क और सिफारिशों के साथ नए सिरे से तैयार किया गया है.

इनमें चार्ट और अतिरिक्त सब-कैटेगरी के लिए ईजी-टू-नेविगेट रो के साथ एप्पल पॉडकास्ट इसेंशियल शामिल हैं. इसमें कहा गया है, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के श्रोता भी अब भाषा के आधार पर पॉडकास्ट सर्च कर सकते हैं और आसानी से अपनी मूल भाषा में पॉडकास्ट ढूंढ सकते हैं.

श्रोता आईफोन, आईपैड, मैक और एप्पल टीवी पर सर्च टैब से सभी कैटेगरी, सब-कैटेगरी और पॉडकास्ट को भाषा द्वारा एक्सेस कर सकते हैं. टेक जायंट ने आगे उल्लेख किया कि श्रोता कैटेगरी पेज से किसी खास कैटेगरी या सब-कैटेगरी के लिए चार्ट ब्राउज कर सकते हैं.

इसे भी देखें..

LayOffs News 2023 : अब तक छंटनी से बच रही ये कंपनी कर्मचारियों को फिर से आवेदन करने को बोला

--आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details