दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

दुनिया में इस वक्त 100 करोड़ आईफोन सक्रिय है : एप्पल - टिक कुक

दुनिया भर में आईफोन के डिवाइसों की संख्या ने इस वक्त सौ करोड़ की ऊचांइयों को छू लिया है. दिसंबर की तिमाही में आईफोन ने रिकॉर्ड 65.6 अरब डॉलर की कमाई की थी. कोविड-19 व सोशल डिस्टेंसिंग में भी आईफोन 12 सीरीज की कमाई में साल-दर-साल के हिसाब से 17 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला.

Apple, iphones
दुनिया में इस वक्त 100 करोड़ आईफोन सक्रिय है : एप्पल

By

Published : Jan 28, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली :एप्पल के सीईओ टिक कुक के मुताबिक, अपने सक्रिय डिवाइसों में हो रही तेजी से वृद्धि के साथ कंपनी ने एक नई बुलंदी को छुआ है.

विश्लेषकों के साथ अपने अर्निग्स कॉल के दौरान कुक ने सूचित किया, 'दिसंबर वाली तिमाही में हमने दुनिया भर में हमारे डिवाइसों ने 165 करोड़ की संख्या को पार कर लिया है.

साल-दर-साल आईफोन में 17 प्रतिशत तक का इजाफा हो रहा है. और ऐसा आईफोन 12 सीरीज की भारी मांग के चलते हुआ है. इस वक्त आईफोन का सक्रिय इंस्टॉल्ड बेस सौ करोड़ से अधिक है.

दुनिया भर में आईफोन के डिवाइसों की संख्या ने इस वक्त सौ करोड़ है.

कंपनी ने बताया कि दिसंबर की तिमाही में आईफोन ने रिकॉर्ड 65.6 अरब डॉलर की कमाई की थी.

वहीं कोविड-19 व सोशल डिस्टेंसिंग के समय में भी आईफोन 12 सीरीज की मार्केट में इस कदर मांग थी कि इसकी कमाई में साल-दर-साल के हिसाब से 17 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला.

इनपुट-आईएएनएस

पढ़ेंःव्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर बन रहे हैं मीम्स

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details