दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

JEE Main Result 2021 Declared: कोटा से कोचिंग कर रहे अंशुल ने प्राप्त किए 300 में से 300 अंक - Anshul Verma

JEE Main 2021 के तीसरे सत्र का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया. जिसमें कोटा के अंशुल वर्मा ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

अंशुल वर्मा लेकर आए 300 में से 300 अंक
अंशुल वर्मा लेकर आए 300 में से 300 अंक

By

Published : Aug 7, 2021, 11:29 AM IST

कोटा :देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE के तीसरे चरण का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने घोषित कर दिया है. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान से कोचिंग करने वाले छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी अंशुल वर्मा 300 में से 300 अंक लेकर आए हैं. अंशुल वर्मा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निवासी हैं और वह कोटा के निजी कोचिंग के ही स्टूडेंट रहे हैं.

हालांकि, परिणाम को देखने में विद्यार्थियों को काफी असुविधा हो रही है. क्योंकि वेबसाइट पर तकनीकी खामी के चलते छात्र अपने परिणाम नहीं देख पा रहे हैं. ऐसे में काफी समय विद्यार्थियों को इस में लग रहा है. अभी भी लाखों की संख्या में विद्यार्थी इसके परिणाम को देखने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की अधिकृत वेबसाइट पर लगे हुए हैं, लेकिन उन्हें परिणाम नहीं मिल पा रहा है.

पिछले दो अटैम्प्ट से नहीं थे संतुष्ट

अंशुल वर्मा का कहना है कि वे अपने पिछले दो अटैम्प्ट की परफॉर्मेंस से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए वो तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने भाग लिया. उन्होंने 100 परसेंटाइल इस परीक्षा में प्राप्त किए हैं. अंशुल कोटा के निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट हैं. हालांकि, उन्होंने ज्यादातर स्टडी ऑनलाइन ही की है.

अंशुल ने बताया कि मैंने JEE Main फरवरी में 99.95 और मार्च अटैम्प्ट में 99.93 पर्सेन्टाइल स्कोर किए थे, लेकिन दोनों रिजल्ट से संतुष्ट नहीं था. इसलिए मैंने जुलाई में थर्ड अटैम्प्ट दिया, जिसकी तैयारी में मुझे कोटा कोचिंग की एक्सपर्ट फैकल्टीज और स्टडी मैटेरियल का काफी सपोर्ट मिला. NCERT सिलेबस और JEE Main के विशेष टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस किया.

KVPY SX में हासिल की थी ऑल इंडिया 26वीं रैंक

बता दें, अंशुल 10वीं में 98.4 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हुए और KVPY SX में ऑल इंडिया 26वीं रैंक हासिल की थी. उन्होंने बताया कि वो रोजाना 10 घंटे पढ़ाई करते थे और रीक्रिएशन के लिए क्रिकेट खेलने जाते थे. साथ ही पशु चिकित्सक पिता डॉ. कृष्ण कुमार के साथ चेस खेलता थे. अंशुल की मां दमयंती वर्मा राजकीय स्कूल में शिक्षक हैं. उनकी बड़ी बहिन रूपल वर्मा एनआईटी रायपुर से इंजीनियरिंग कर रही हैं.

पढ़ें :JEE-Mains के नतीजे घोषित, 17 अभ्यर्थियों ने हासिल किए 100 प्रतिशत अंक

अंशुल 11वीं कक्षा से ही कोटा में पढ़ाई कर रहे थे, उन्होंने 11वीं की परीक्षा के पहले ही कोविड-19 का संक्रमण के बाद में रायपुर चले गए थे और इस साल मार्च में दोबारा कोटा कर पढ़ाई शुरू कर दी. कोटा के निजी स्कूल में ही उनका दाखिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details