दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

सैमसंग और लेनोवो सहित इस माइक्रोसॉफ्ट डिवाइस में आ रहा है 'एंड्रॉइड 12एल' - Android 12L Microsoft

इस साल के अंत में सैमसंग, लेनोवो और माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेस के लिए एंड्रॉइड 12एल ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी किया जाएगा. यह बदलाव यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर अधिक जानकारी देने के लिए डिजाइन किए गया है.

android 12l
एंड्रॉइड 12एल

By

Published : Mar 9, 2022, 9:08 AM IST

सैन फ्रांसिस्को:गूगल ने घोषणा की है कि वह इस साल के अंत में सैमसंग, लेनोवो और माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेस के लिए एंड्रॉइड 12एल ऑपरेटिंग सिस्टम लाएगा. यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन, नोटिफिकेशन शेड, डिवाइस सेट-अप स्क्रीन और सेटिंग्स में बदलाव के साथ आएगा. यह बदलाव यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर अधिक जानकारी देने के लिए डिजाइन किए गया है.

एंड्रॉइड के इंजीनियरिंग के लिए गूगल के वाइस प्रेसिडेंट आंद्रेई पोपेस्कु ने कहा कि, 'हम एंड्रॉइड 12एल पेश कर रहे हैं, जो एंड्रॉइड 12 का एक अपडेट होगा. यह अपडेट टैबलेट और फोल्डेबल डिवाइसेस के उपयोग को सरल बना देगा.' पोपेस्कु ने कहा, 'हम एंड्रॉइड 13 और उससे आगे के अपने बड़े स्क्रीन उपकरणों का अधिकतम लाभ उठाने में यूजर्स की सहायता के लिए और अधिक सुविधाओं और कार्यक्षमताओं का निर्माण जारी रखेंगे.'

यह भी पढ़ें-मोजिला ने जारी किया फायरफॉक्स के दो बग्स के लिए अपडेट, हैकर्स को डिवाइस पर 'कमांड एक्सेक्यूट' देते हैं ये बग्स

गौरतलब है कि गूगल ने हाल ही में एंड्रॉइड 12एल की घोषणा की है, जो टैबलेट, फोल्डेबल डिवाइसेस और क्रोमओएस पर आधारित डिवाइसेस के लिए कस्टमाइज्ड एंड्रॉइड 12 का एक संस्करण है. इनमें बड़े स्क्रीन वाले उपकरणों के लिए मटीरियल डिजाइन गाइडेंस अपडेट भी शामिल है. इसके साथ ही डिवाइसेस के उपयोग को आसान बनाने के लिए जेटपैक कंपोज के अपडेट भी है जो यह सुनिश्चित करता है कि ऐप, विभिन्न स्क्रीन ओरिएंटेशन और साइज के लिए अधिक आसानी से कस्टमाइज हो सके. बता दें की माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ 2 एक एंड्रॉइड आधारित टैबलेट है जो पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. यह टैबलेट भी अपडेट पाने वाले डिवाइसेस की फेहरिस्त में शामिल है. वहीं सैमसंग और लेनोवो के भी कुछ डिवाइस यूजर भी इसे अपडेट कर सकेंगे.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details