दिल्ली

delhi

28 प्रतिशत से ज्यादा एंड्रॉएड मोबाइल पर इंस्टॉल है एंड्रॉएड 11

By

Published : May 23, 2022, 8:05 AM IST

एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल का एंड्रॅाएड 11 अब तक सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाने वाला एंड्रॉएड वर्जन है. 28.3 प्रतिशत से अधिक एंड्रॉएड मोबाइल पर एंड्रॉएड 11 इंस्टॉल है (android 11).

android 11
एंड्रॉएड 11

सैन फ्रांसिस्को : एक रिपोर्ट के मुताबिक 28.3 प्रतिशत से अधिक एंड्रॉएड मोबाइल पर एंड्रॉएड 11 इंस्टॉल है. 9टू5 गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल का एंड्रॅाएड 11 अब तक सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाने वाला एंड्रॉएड वर्जन है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग के डिवाइसेज की लोकप्रियता को देखकर एंड्रॉएड का व्यापक इस्तेमाल कोई आश्चर्य की बात नहीं है. कंपनी किफायती डिवाइसेज को भी अपडेट रखती है.

इस साल के आंकड़ों के मुताबिक एंड्रॉएड 10 पर चलने वाले डिवाइस की संख्या घटकर 23.9 प्रतिशत रह गई है जबकि नवंबर में यह आंकड़ा 26.5 प्रतिशत रहा था. इसमें एंड्रॉएड 12 के इस्तेमाल का प्रतिशत नहीं बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details