सैन फ्रांसिस्को : टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को मानवजाति के 'अस्तित्व के लिए खतरा' बताया है. उनका कहना है कि एआई मानव से बहुत ज्यादा स्मार्ट होगा.
न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में मस्क ने कहा, 'हम ऐसी स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं जहां एआई इंसानों की तुलना में बहुत अधिक स्मार्ट है. मुझे लगता है कि इसकी समय सीमा अभी से पांच साल से कम है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पांच साल में सभी चीजें बर्बाद हो जाती हैं. इसका मतलब सिर्फ इतना है कि चीजें अस्थिर या अजीब हो जाती हैं.'
हालांकि, मस्क ने आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (एजीआई) विकसित करने के लक्ष्य के साथ 2015 में एआई अनुसंधान प्रयोगशाला OpenAI बनाने में मदद की थी, जो कई विषयों में महारत हासिल कर सकता है.