मुंबई : हैदराबाद स्थित एग्री-टेक स्टार्टअप वनबास्केट ने घोषणा की कि उनके द्वारा इस साल के अगस्त महीने तक बेंगलुरु और चेन्नई में दो नई शाखाएं खोलने की योजना बनाई जा रही है. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि इन शाखाओं को खोलने के साथ-साथ उनकी ऑनलाइन उपस्थिति को मजबूत बनाने के लिए कुल दो करोड़ रुपये की राशि को निवेश किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
वनबास्केट के संस्थापक मधुसूदन रेड्डी ने कहा कि हम निर्धारित समय से पहले इन बाजारों में प्रवेश करने के लिए उत्साहित हैं. हमारी प्लेटफॉर्म को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के साथ ही साथ हम भारत के कृषि क्षेत्र में एक बहुत जरूरी बदलाव लाने के लिए खुश हैं.
वर्तमान समय में इसकी एक वेबसाइट है, एक एप है और हैदराबाद में इसका ऑफिस भी है.
वनबास्केट एप कृषि उत्पादों के मानकीकरण को सुनिश्चित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और ईेमेज-बेस्ड ट्रैसेबिलिटी का उपयोग करता है.
कंपनी ने कहा कि पूरी जांच सुनिश्चित करने के बाद ही किसानों को ग्राहकों तक बेचने की अनुमति दी जाती है. जैसे कि किस तरह के बीज का उपयोग किया गया है, खेती की प्रक्रिया क्या रही है, स्टोरेज की क्या व्यवस्था रही है.
कंपनी ने अपने शुरू होने की महज डेढ़ साल की छोटी सी अवधि में ही किसानों और उपभोक्ताओं के बीच एक पुल बनाने का काम किया है, जिसके तहत किसानों को ग्राहकों को सीधे तौर पर ऑडर्स मिलते हैं.
यह किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए समान रूप से लाभकारी है.