नई दिल्ली : एलन मस्क अपने फैसलों को लेकर हमेशा से ही चर्चाओं में रहे हैं. एलन मस्क ने अपनी नई घोषणा से सभी को चौंका दिया है. अरबपति एलन मस्क ने यह घोषणा की है कि 'एक्स', जो पहले ट्विटर था, वह अब उन लोगों की कानूनी मदद करेगा, जिनके साथ कंपनियों ने प्लेटफॉर्म पर पोस्ट और कमेंट के कारण उन्हें परेशान किया है. हालांकि मस्क ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वर्किंग आवर के दौरान ट्वीट करने पर यदि कोई नियोक्ता कार्रवाई करता है तो भी वह मदद करेंगे क्या. खासकर उन दफ्तरों में जहां वर्किंग आवर्स में फोन या सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पाबंदी होती है.
एक ट्वीट में, टेक अरबपति ने कहा, 'यदि इस प्लेटफॉर्म पर कुछ पोस्ट करने या पसंद करने के कारण आपके कंपनी मालिक आपके साथ गलत व्यवहार करते हैं तो हम आपके कानूनी बिल का भुगतान करेंगे.' उन्होंने आगे कहा, खर्च की कोई समय-सीमा नहीं है. कृपया हमें बताएं.'