दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

एलन मस्क का एलान, Twitter पर बेधड़क करें पोस्ट, बॉस ने कुछ कहा तो कोर्ट का खर्चा मेरा - एलन मस्क का अजीबो गरीब बयान

ट्विटर के मालिक अपने रोचक बयानों के लिए जाने-जाते हैं. उनका ताजा बयान ट्विटर पर पोस्ट और लाइक करने पर बॉस की ओर से परेशान करने पर कर्मचारी की ओर से लड़ाई लड़ने को लेकर है. पढ़ें पूरी खबर..

Twitter
एलन मस्क का एलान

By

Published : Aug 6, 2023, 2:27 PM IST

नई दिल्ली : एलन मस्क अपने फैसलों को लेकर हमेशा से ही चर्चाओं में रहे हैं. एलन मस्क ने अपनी नई घोषणा से सभी को चौंका दिया है. अरबपति एलन मस्क ने यह घोषणा की है कि 'एक्स', जो पहले ट्विटर था, वह अब उन लोगों की कानूनी मदद करेगा, जिनके साथ कंपनियों ने प्लेटफॉर्म पर पोस्ट और कमेंट के कारण उन्‍हें परेशान किया है. हालांकि मस्क ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वर्किंग आवर के दौरान ट्वीट करने पर यदि कोई नियोक्ता कार्रवाई करता है तो भी वह मदद करेंगे क्या. खासकर उन दफ्तरों में जहां वर्किंग आवर्स में फोन या सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पाबंदी होती है.

एक ट्वीट में, टेक अरबपति ने कहा, 'यदि इस प्लेटफॉर्म पर कुछ पोस्ट करने या पसंद करने के कारण आपके कंपनी मालिक आपके साथ गलत व्यवहार करते हैं तो हम आपके कानूनी बिल का भुगतान करेंगे.' उन्होंने आगे कहा, खर्च की कोई समय-सीमा नहीं है. कृपया हमें बताएं.'

यह पहली बार है कि एक्स मालिक ने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए इस तरह का कुछ ट्वीट किया है, जिन्हें कभी-कभी ऐसे ट्वीट पोस्ट करने या पसंद करने के कारण अपने नियोक्ताओं की ओर से समस्याओं का सामना करना पड़ता था जो उनके या संगठन के लिए ठीक नहीं थे. एलन मस्क के इस फैसले पर यूजर्स जमकर मजा ले रहे हैं.

एक यूजर ने पोस्ट किया, 'बोलने की आजादी की लड़ाई अभी शुरू हुई है.' टेस्ला के सीईओ ने पहले कहा है कि वह एक 'मुक्त-भाषण निरपेक्षवादी हैं. इस बीच, मस्क ने कहा है कि एक्स कॉर्प की भविष्य में क्रिप्टो टोकन लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है और 'हम कभी ऐसा नहीं करेंगे.'
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details