दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

इसबार ग्रॉटो विजिट में बच्चों से वर्चुअल मिलेंगे सांता क्लॉज

क्रिसमस पास आ रहा है और इस बार भी सभी बच्चे सांता क्लॉज का इंतजार करेगे. हर बार की तरह इस बार भी सांता, बच्चों से मिलने जरुर आएंगे, लेकिन ऑनलाइन. लंदन की एक एंटरटेनमेंट एजेंसी ने डिजिटल विकल्प, सैंटा एचक्यू लॉन्च किया है. इससे सांता क्लॉज, जूम के माध्यम से बच्चों से मिलेंगे.

By

Published : Dec 8, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

Christmas, virtual visit with Santa
इसबार ग्रॉटो विजिट में बच्चों से ऑनलाइन मिलेंगे सांता क्लॉज

लंदन :कोविड-19 महामारी के कारण, इस बार ग्रॉटो विजिट नहीं हो पाऐगें. लंदन की एंटरटेनमेंट एजेंसी ने एक डिजिटल इनिशिएटिव, सैंटा एचक्यू को लॉन्च किया है. जिसमें बच्चे, सांता क्लॉज से ऑनलाइन मिल सकेगें. विकिपीडिया के संस्थापक, जिमी वेल्स भी इससे जुड़ें हुए है.

सभी सांता क्लॉज इसकी पूरी तैयारी कर रहे है. वह ऑनलाइन वीडियो को शुरु करना, वेब कैम को सेट करना,आदि सीख रहे है.

इसबार ग्रॉटो विजिट में बच्चों से ऑनलाइन मिलेंगे सांता क्लॉज

सांता जॉन ने कहा, "सांता बहुत बूढ़ें और कभी-कभी चिड़चिड़े होते है. साथ ही कुछ सांता के लिए यह तकनीक सीखना, थोड़ा मुश्किल हो सकता है. हांलाकि, मैं वहां गया हूं और वहां हर बच्चे से मिला जा सकता है. "

देश की घनी आबादी वाले मिडलैंड्स और उत्तर के पब और रेस्तरां के साथ अधिकांश हिस्सों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. जिस कारण दिसंबर में कुछ ही बुकिंग्स हुई है.

इस बात का ध्यान रखते हुए, द फन मंत्रालय, ग्रॉटो विजिट के लिए एक डिजिटल इनिशिएटिव शुरू कर रहा है.

पहले लंदन की एंटरटेनमेंट एजेंसी, फेस्टिव सीजन में फादर क्रिसमस परफॉर्मर्स(सांता क्लॉज) को यूके भर में स्टोर और शॉपिंग सेंटर में भेजते थे.

इस बार यह संभव नहीं है, यही कारण है कि कंपनी, इस नये डिजिटल ऑनलाइन इनिशिएटिव को लॉन्च कर रही है.

युवा यूजर्स पूरे महीने, दैनिक कॉन्टेंट का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें सिंग-अलोंग, डांस, आर्ट आदि शामिल हैं.

सैंटा एचक्यू की सबसे विशेष बात है कि इसमें आप सांता के साथ लाइव वीडियो कॉल कर सकते हैं. जिसकी शुरुआत कीमत 30 ब्रिटिश पाउंड है. मैनेजिंग डॉयरेक्टर मैट ग्रिस्ट का कहना है कि यह कीमत, ऑफलाइन ग्रॉटो विजिट की कीमत से कम है.

इंटरनेट इंटरप्रेन्योर और विकिपीडिया के संस्थापक, जिमी वेल्स भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए है.

वेल्स ने कहा, 'अब हर कोई जूम पर आ रहा है और सभी चीजों को वर्चुअली कर रहा है. इस साल यह जरुरी है कि हम अपने बच्चों को एक शानदार क्रिसमस दें.'

पढे़ंःभारत में जल्द लॉन्च होंगे एलजी के K42 और K52 स्मार्टफोन

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details