लंदन :कोविड-19 महामारी के कारण, इस बार ग्रॉटो विजिट नहीं हो पाऐगें. लंदन की एंटरटेनमेंट एजेंसी ने एक डिजिटल इनिशिएटिव, सैंटा एचक्यू को लॉन्च किया है. जिसमें बच्चे, सांता क्लॉज से ऑनलाइन मिल सकेगें. विकिपीडिया के संस्थापक, जिमी वेल्स भी इससे जुड़ें हुए है.
सभी सांता क्लॉज इसकी पूरी तैयारी कर रहे है. वह ऑनलाइन वीडियो को शुरु करना, वेब कैम को सेट करना,आदि सीख रहे है.
सांता जॉन ने कहा, "सांता बहुत बूढ़ें और कभी-कभी चिड़चिड़े होते है. साथ ही कुछ सांता के लिए यह तकनीक सीखना, थोड़ा मुश्किल हो सकता है. हांलाकि, मैं वहां गया हूं और वहां हर बच्चे से मिला जा सकता है. "
देश की घनी आबादी वाले मिडलैंड्स और उत्तर के पब और रेस्तरां के साथ अधिकांश हिस्सों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. जिस कारण दिसंबर में कुछ ही बुकिंग्स हुई है.
इस बात का ध्यान रखते हुए, द फन मंत्रालय, ग्रॉटो विजिट के लिए एक डिजिटल इनिशिएटिव शुरू कर रहा है.
पहले लंदन की एंटरटेनमेंट एजेंसी, फेस्टिव सीजन में फादर क्रिसमस परफॉर्मर्स(सांता क्लॉज) को यूके भर में स्टोर और शॉपिंग सेंटर में भेजते थे.