दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

देश में 5जी मोबाइल सब्सक्रिप्शन इस साल 13 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद

भारत में मोबाइल फोन यूजर्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है. वहीं भारत में यूजर्स 4जी से 5जी मोबाइल सब्सक्रिप्शन में लगातार बढ़ोतरी काफी तेजी से बढ़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर..5G Mobile Subscription, Mobile Subscription In India, Mobile Users In India.

By IANS

Published : Nov 30, 2023, 7:45 PM IST

5G mobile subscription
भारत में मोबाइल फोन यूजर्स

नई दिल्ली : भारत में 5जी सब्सक्रिप्शन इस साल के अंत तक 13 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है, जो 2029 तक बढ़कर 86 करोड़ होने का अनुमान है. एक नई रिपोर्ट में गुरुवार को यह बात कही गई है. एरिक्सन की रिपोर्ट के अनुसार, 2029 के अंत तक भारत में मोबाइल सब्सक्रिप्शन में 5जी सब्सक्रिप्शन का हिस्सा 68 प्रतिशत होने का अनुमान है.

एरिक्सन इंडिया के प्रमुख नितिन बंसल ने कहा, 'हमारे वैश्विक परिनियोजन अनुभव और प्रौद्योगिकी नेतृत्व ने हमें भारत को उसकी 5जी यात्रा में समर्थन देने में सक्षम बनाया है. मोबाइल नेटवर्क भारत में सामाजिक और आर्थिक समावेशन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जिससे देश को डिजिटल रूप से सशक्त समाज में बदलने के सरकार के दृष्टिकोण का समर्थन मिलता है.“

रिपोर्ट के अनुसार 4जी देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने और डेटा वृद्धि को बढ़ावा देने वाला प्रमुख सब्सक्रिप्शन प्रकार बना हुआ है. हालांकि, जैसे-जैसे सब्सक्राइबर 5जी की ओर स्थानांतरित होते हैं, 4जी सब्सक्रिप्शन 2023 में 87 करोड़ से घटकर 2029 तक 39 करोड़ होने का अनुमान है.

इस क्षेत्र में कुल मोबाइल सब्सक्रिप्शन 2029 में बढ़कर 1.27 अरब होने का अनुमान है. भारत में प्रति स्मार्टफोन औसत डेटा ट्रैफ़िक विश्व स्तर पर सबसे अधिक है. इसके 2023 में 31 जीबी प्रति माह से बढ़कर 2029 में लगभग 75 जीबी प्रति माह होने का अनुमान है जो 16 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि (सीएजीआर) दर्शाती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक 2023 में 26 ईबी (एक्साबाइट) प्रति माह से बढ़कर 2029 में 73 ईबी प्रति माह हो जाने का अनुमान है, जो 19 प्रतिशत की सीएजीआर है.

कुल मोबाइल सब्सक्रिप्शन के प्रतिशत के रूप में भारत में स्मार्टफोन सब्सक्रिप्शन 2023 में 82 प्रतिशत से बढ़कर 2029 में 93 प्रतिशत होने की उम्मीद है. वैश्विक स्तर पर, कैलेंडर वर्ष 2023 के लिए 61 करोड़ नए 5जी सब्सक्रिप्शन होंगे - पिछले साल के मुकाबले 63 प्रतिशत अधिक.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 के अंत और 2029 के बीच छह वर्षों में, वैश्विक 5जी सदस्यता 330 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1.6 अरब से 5.3 अरब तक पहुँचने का अनुमान है. 2023 के अंत तक 5जी कवरेज वैश्विक आबादी के 45 प्रतिशत से अधिक और 2029 के अंत तक 85 प्रतिशत तक उपलब्ध होने का अनुमान है.

एरिक्सन के कार्यकारी उपाध्यक्ष और नेटवर्क प्रमुख फ्रेड्रिक जेज्डलिंग ने कहा, "इस साल वैश्विक स्तर पर 60 करोड़ से अधिक 5जी सब्सक्रिप्शन जुड़ने और हर क्षेत्र में बढ़ोतरी के साथ, यह स्पष्ट है कि उच्च प्रदर्शन कनेक्टिविटी की मांग मजबूत है."

ये भी पढ़ें

  • इस सेगमेंट में सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है रियलमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details