दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

नई 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और नए फीचर्स - जीप ग्रैंड चेरोकी भारत में लॉन्च

नई 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी को भारतीय बाजार में कई बदलावों के साथ लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस एसयूवी को 77.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा है. तो पढ़िए आखिर इस नए मॉडल में क्या बदलाव हुए हैं.

2022 Jeep Grand Cherokee Launched in India
2022 जीप ग्रैंड चेरोकी भारत में लॉन्च

By

Published : Nov 17, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 6:03 PM IST

नई दिल्ली: अमेरिकी एसयूवी निर्माता कंपनी जीप ने भारतीय बाजार के लिए अपनी जीप ग्रैंड चेरोकी के 2022 मॉडल को लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस एसयूवी को 77.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा है. कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जीप इस महीने के अंत तक नयी ग्रैंड चेरोकी की डिलीवरी शुरू कर देगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि नई 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी को सीकेडी यूनिट के तौर पर भारत में लाया जाएगा, जिसके बाद इसे कंपनी की रंजनगांव फेसेलिटी में एसेंबल किया जाएगा.

2022 जीप ग्रैंड चेरोकी भारत में लॉन्च

2022 जीप ग्रैंड चेरोकी के स्पेसिफिकेशन और आकार

2022 जीप ग्रैंड चेरोकी में कंपनी ने 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो 270 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें इस्तेमाल किया गया क्वाड्राट्रैक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम इसके चारों पहियों को पावर प्रदान करता है. नई 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी को भारत में चार ड्राइव मोड - ऑटो, स्पोर्ट, मड/सैंड और स्नो के साथ पेश किया गया है.

2022 जीप ग्रैंड चेरोकी भारत में लॉन्च

इसके आकार की बात करें तो कंपनी ने इसकी लंबाई 4,915 मिमी, चौड़ाई 1,979 मिमी और ऊंचाई 1,816 मिमी रखी है, जबकि इसका व्हीलबेस 2,964 मिमी का रखा गया है. इसके अलावा इस एसयूवी को ऊबड़-खाबड़ रास्तों से निकालने और हल्की ऑफ रोडिंग के लिए 215 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 533 मिमी की वॉटर वेडिंग क्षमता के साथ लैस किया गया है.

2022 जीप ग्रैंड चेरोकी भारत में लॉन्च

2022 जीप ग्रैंड चेरोकी डिजाइन और फीचर्स

नई जीप ग्रैंड चेरोकी में इसके पिछले जनरेशन के मुकाबले काफी कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं. नई ग्रैंड चेरोकी में पहले से ज्यादा स्लिम एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं, जो प्रतिष्ठित 7-स्लैट जीप ग्रिल के बगल लगाए गए हैं. नई ग्रैंड चेरोकी के किनारों में एक कैरेक्टर लाइन है, जो हेडलाइट्स को टेललाइट्स के साथ चंकी स्क्वायर-ऑफ व्हीलआर्क्स से जोड़ती है. इसमें रोड-विशिष्ट टायरों के साथ अलॉय व्हील्स के आकर्षक सेट का इस्तेमाल किया गया है. पिछले हिस्से में इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉइलर के साथ स्लीक एलईडी टेललाइट्स का एक सेट दिया गया है.

2022 जीप ग्रैंड चेरोकी भारत में लॉन्च

इसके इंटीरियर की बात करें तो अंदर कदम रखते ही इसमें लगी ड्राइवर इंफोटेनमेंट और फ्रंट पैसेंजर के लिए डिस्प्ले की एक श्रृंखला आपका स्वागत करेगी. इंफोटेनमेंट यूनिट और फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले दोनों ही 10.1 इंच के टचस्क्रीन हैं. इंफोटेनमेंट डिस्प्ले एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को भी सपोर्ट करता है. जीप ग्रैंड चेरोकी का इंटीरियर काफी आलीशान और प्रीमियम हैं और इसमें लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ वुड और ग्लॉस ब्लैक ट्रिम का कॉम्बिनेशन दिया गया है.

2022 जीप ग्रैंड चेरोकी भारत में लॉन्च

पढ़ें:WhatsApp New Feature : व्हाट्सएप ने प्रोफाइल फोटो से जुड़ा नया फीचर रिलीज किया

यह लेयर्ड डैश काफी अच्छा दिखता है और स्वचालित एचवीएसी प्रणाली के लिए बटनों का प्रतिधारण टचस्क्रीन के इस युग में एक अच्छा अनुभव प्रदान करता है. जीप ग्रैंड चेरोकी को बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, 10-इंच हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और पावर्ड टेलगेट सहित कई बेहतरीन फीचर्स से लोड किया गया है.

2022 जीप ग्रैंड चेरोकी भारत में लॉन्च

नई ग्रैंड चेरोकी में कई एयरबैग और लेवल 2-एडीएएस फीचर्स मिलते हैं, जिनमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, एक्टिव लेन मैनेजमेंट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे कई अन्य सेफ्टी गियर शामिल हैं. 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी में 30 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर भी मिलते हैं, जिनमें व्हीकल मॉनिटरिंग, एलेक्सा इंटीग्रेशन और रिमोट व्हीकल मैनेजमेंट शामिल हैं.

Last Updated : Nov 17, 2022, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details